ब्रेकिंग- उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव, 52 पहुंचा आंकड़ा
देहरादून। उत्तराखंड में आज एक और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसी के साथ राज्य में अब तक 52 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से अब तक 33 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक 56 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है महिला नैनीताल जनपद की निवासी है तथा न्यूरो पेशेंट है जिसका विगत 22 अप्रैल से एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है, एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने 56 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। फिलहाल एम्स प्रशासन एहतियातन कई कदम उठा रहा है।
बता दें कि
। विगत दो दिन पूर्व एम्स का ही एक नर्सिंग आफिसर संक्रमित पाया जा चुका है ।
राज्य में अब तक कुल 52 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 33 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
जिला- संक्रमित संख्या
देहरादून में- 29
नैनीताल में – 10
हरिद्वार में – 07
उधमसिंह नगर में- 04
अल्मोड़ा में- 01
पौड़ी गढ़वाल- 01

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें