ब्रेकिंग:-उत्तराखंड में अगले 5 दिन भारी बारिश ,आपदा विभाग ने अलर्ट किया जारी
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक आंधी तूफान गरज चमक के साथ भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर आपदा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें आंधी तूफान तेज गरज चमक भारी से बहुत भारी बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
आपदा विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में तीन चार पांच छह सात जुलाई तक भारी बारिश के दृष्टिगत विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिशासी निदेशक राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा जारी पत्र में कहां गया कि प्रत्येक स्तर में तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाए। इसके अलावा सभी थाना चौकी भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलेस सहित हाई अलर्ट पर रहेंगे।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में अगले पांच दिनों विशेषकर 4 व 5 ,6 जुलाई को देहरादून पिथौरागढ़ नैनीताल बागेश्वर चमोली जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। जबकि राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें