ब्रेकिंग उत्तराखंड: नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश भी कोरोना पॉजिटिव
हल्द्वानी। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है आम जनमानस के साथ ही अब जनप्रतिनिधि भी निरंतर इसकी चपेट में आ रहे हैं। आज भी उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है , यहां प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गई है।
शुक्रवार को उन्हें निमोनिया की शिकायत के चलते सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां एंटिजन टेस्ट में नेगेटिव आने के उपरांत आईटी पीसीआर जांच में देर रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदयेश को बेहतर उपचार के लिए एयर एंबुलेंस से देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही है।
इनके अलावा कांग्रेस के धारचूला से विधायक हरीश धामी भी कोरोना संक्रमित हो गए है। उन्हें देहरादून में आइसोलेट किया गया है। राज्य में निरंतर बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग एवं शासन प्रशासन के आला अधिकारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं । वहीं राहत की बात है कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही दूसरी ओर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी निरंतर बढ़ रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें