अल्मोड़ा- भिकियासैंण में गुलदार ने 7 साल की बच्ची को बनाया निवाला
अल्मोड़ा। यहां अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण से दुखद खबर सामने आ रही है , गुलदार ने एक 7 साल की बच्ची को निवाला बना लिया घटना से गांव में दहशत के साथ ही शोक की लहर है वहीं बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के के मुताबिक शनिवार की शाम यहां बाड़ीकोट निवासी गिरीश सिंह की 7 वर्ष की बेटी दिव्या अन्य बच्चों के साथ घर के खेत आंगन में खेल रही थी कि अचानक गुलदार दिव्या पर अटैक कर उसे उठाकर ले गया अन्य बच्चे चीखपुकार करते हुए घर को भागे।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के साथ बच्ची की काफी-देर खोजबीन करने के उपरांत घटनास्थल से थोड़ी दूर झाड़ियों में बच्ची का शव बरामद हुआ।
घटना से बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों में दहशत के साथ ही वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है। इधर वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही ग्रामीणों से ऐतिहात बरतने की अपील की जा रही है।
़



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें