लालकुआं- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर बाइक चोर दबोचे
रिपोर्टर-संजीव मीणा
लालकुआं (नैनीताल)-22अप्रैल। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों के पास चोरी की बाइक भी बरामद हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पच्चीस एकड रोड बंगाली कालौनी निवासी गोपाल वर्मा की विगत 10 अप्रैल को घर के आगे लॉक लगाकर खडी बाइक चोरी हो गई थी। पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस में दर्ज करवाई गई।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने दो अभियुक्तों समेत चोरी की उक्त बाइक को पकड़ने में सफलता हासिल की।
मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि सीसीटीवी व अन्य सूत्रों के माध्यम से पुलिस ने आज दो अभियुक्त रिफाकत अली पुत्र नन्हे निवासी नगीना कॉलोनी लालकुआं तथा रोहित वर्मा पुत्र शिव कुमार वर्मा निवासी बंगाली कॉलोनी लालकुआं को चोरी की स्प्लेंडर बाइक संख्या यूके 04 एक्स-3273 के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, तथा यह भी देखा जा रहा है कि इनके तार किसी बाइक चोर गिरोह से तो नहीं जुड़े हुए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इनमें से एक आरोपी पूर्व में भी कई चोरियों में लिप्त बताया जा रहा है बहरहाल पुलिस आरोपियों से सघन पूछताछ में जुटी हुई है।
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली के उपनिरीक्षक राकेश कठायत, उपनिरीक्षक नरेश पंत , कांस्टेबल तरुण मेहता ,सुरेंद्र शिंदे शामिल रहे
बताते चलें कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से वाहन चोरी की घटनाएं उजागर हो रही है , बाइक चोरी में लिप्त दो अभियुक्तों के पकड़े जाने से पिछली अन्य चोरियों के खुलासे की भी उम्मीद जताई जा रही है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें