ब्रेकिंग:कोरोना अलर्ट -मां पूर्णागिरि मेला स्थगित-पढ़ें पूरी खबर
कोरोना- विश्व प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला स्थगित
टनकपुर। कोरोना वायरस अलर्ट के मद्देनजर उत्तराखंड शासन ने मां पूर्णागिरि मेले को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासन और मंदिर समिति की बैठक में लिए गए निर्णय को शासन ने मंजूरी दे दी है।
देश-विदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के चलते उत्तराखंड शासन ने चंपावत जनपद के टनकपुर थाना क्षेत्र में आयोजित विगत 11 मार्च से शुरू हुए मां पूर्णागिरि मेले को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है।
शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी चंपावत ने मां पूर्णागिरि मेले को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
चंपावत जिले की सीमा पर बैरिकेडिंग करने के साथ ही श्रद्धालुओं को रोकने के लिए यूपी उत्तराखंड के तमाम जिलाधिकारियों को पत्र भी भेजा जाएगा।
बताते चलें कि मां पूर्णागिरि मेले में यूपी उत्तराखंड समेत देश विदेश से भारी संख्या में रोजाना भक्तजन पहुंच रहे है।
पूर्णागिरि मेला पुनः कब शुरू होगा अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, जिलाधिकारी ने कहा कि समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाएगी आगे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हालात सामान्य होने पर ही निर्णय लिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें