ब्रेकिंग:उत्तराखंड-स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर एस्मा लागू- पढ़ें पूरी खबर
बडी खबर: उत्तराखंड स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर एस्मा लागू, अब 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे स्वास्थ्य कर्मी
देहरादून। कोरोना वायरस के दृष्टिगत उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा को अति आवश्यक मानते हुए उनकी
हड़ताल पर एस्मा लागू कर दिया है। अब स्वास्थ्य कर्मी 6 महीने तक किसी भी तरह की हड़ताल नहीं कर सकेंगे।

जनरल ओबीसी हड़ताल के चलते राज्य में प्रभावित हो रही स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने लोकहित में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के समस्त चिकित्सकों एवं समस्त कार्मिकों की सेवाओं को अति आवश्यक घोषित करते हुए उनकी हड़ताल पर तत्काल प्रभाव से एस्मा लागू कर दिया है।
माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है अगले 6 महीने तक स्वास्थ्य विभाग के कोई भी कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकेंगे। सरकार द्वारा लोक हित में लिए गए इस फैसले से आम जनता में राहत की खबर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें