बिग ब्रेकिंग:-सितारगंज जेल का कैदी सुशीला तिवारी अस्पताल से फरार
(दीपक भंडारी) हल्द्वानी:- सितारगंज जेल से कोविड-19 की जांच के लिए यहां डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी लाया गया कैदी पुलिस कस्टडी से हथकड़ी समेत फरार होने से हड़कंप मच गया।
पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी खंगालने के साथ ही फरार कैदी की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या के आरोप में सितारगंज जेल में बंद कैदी को कोरोना जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लाया गया था , बीती रात वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया , जैसे ही पुलिस को कैदी के फरार होने की भनक लगी उसके होश उड़ गए।
पुलिस ने अस्पताल परिसर व उसके आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने के साथ ही कैदी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम विप्लव सरकार है वह दिल्ली का रहने वाला है तथा सितारगंज जेल में हत्या के केस में बंद था। जिसे कोविड 19 की जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें