बिग ब्रेकिंग लालकुआ- वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी का किया भंडाफोड़ ,सागौन से लदा ट्रैक्टर कब्जे में,
लालकुआ। तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए सागौन से लदे ट्रैक्टर को कब्जे में लिया। जांच के दौरान ट्रैक्टर में 10 नग सागौन के गिल्टे अधिक पाए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौलानदी पार जंगल वन निगम के लॉट से ट्रैक्टर में सागौन के गिल्टे भरकर आ रहे थे कि खनन निकासी गेट लाल कुआं के पास गौला ट्रेन के के गश्ती दल ने ट्रैक्टर को रोका।
शक होने पर ट्रैक्टर में लदे गिल्टो की गिनती की गई तो वन निगम द्वारा जारी रवन्ने से 10 नग अधिक पाए गए।
टीम ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर डोली रेंज परिसर में दाखिल कर दिया है।
मामले में वन क्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी ने बताया कि गौला निकासी गेट लालकुआ पर यह ट्रैक्टर पकड़ा है, उन्होंने बताया जंगल से वन निगम की लॉट से सागौन के गिल्टे लेकर आ रहा था। उन्होंने बताया ट्रैक्टर में निर्धारित प्रपत्रों से 10 गिल्टे सागौन के अधिक मिले है,
उन्होंने बताया मामले की गहनता से जांच की जा रही है जो भी आरोपी इसमें लिप्त पाए जाएंगे उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इधर सूत्रों की मानें तो लकड़ी तस्करी का अवैध धंधा पिछले लंबे समय से चल रहा था , जिस तरह खुलेआम वन संपदा की तस्करी हो रही है उसमें बिना मिलीभगत के यह संभव नहीं है। बहरहाल जांच में कई लोगों के उजागर होने की आशंका जताई जा रही है।
इधर तराई पूर्वी वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं तथा साथ ही गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को जिस लॉट से यह लकड़ी आई है उस क्षेत्र के.वन निगम के सेक्शन इंचार्ज से मामले में स्पष्टीकरण के लेने को कहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें