ब्रेकिंग:- यूपी में कल रात 10:00 बजे से लॉकडाउन , आवश्यक सेवाएंं सुचारू
लखनऊ:- यूपी से बड़ी खबर आ रही है , उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 10 जुलाई की रात 10:00 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5:00 बजे तक प्रदेश में लॉक डाउन की घोषणा की है।
इस दौरान राज्य के समस्त शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के मार्केट हाट बाजार कार्यालय और गल्ला मंडी बंद रहेंगे ,
और सभी अस्पताल तथा आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी।
यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और अन्य संचारी रोगों डेंगू मलेरिया ,कालाजार , इंसेफलाइटिस आदि के संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण प्रदेश में 10 जुलाई की रात 10:00 से 13 जुलाई की सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की जा रही है।

लोक डाउन के दौरान सभी ऑफिस कमर्शियल प्रतिष्ठान मार्केट बंद रहेंगे जबकि जरूरी सेवाएं सुचारू रहेंगीं।

इस दौरान रेलवे का आवागमन पहले की तरह सुचारू रहेगा मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें