लालकुआं ब्रेकिंग:- पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत 24 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा
लालकुआं(नैनीताल):- कोतवाली पुलिस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल समेत 25 कांग्रेस नेताओं पर आपदा एक्ट समेत आईपीसी की तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है कि आज रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा नेता सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में
डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को लेकर बिंदुखत्ता से लेकर लालकुआं तक जुलूस निकालकर तहसील गेट में केंद्र सरकार का पुतला फूंका था।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अनलाक टू में बिना अनुमति के जुलूस निकालने तथा पुतला फूंकने जुलूस प्रदर्शन व पुतला फूंकने के दौरान सोशल.डिस्टेंसेंटिग का पालन ना करने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने , मास्क ना पहनने जानबूझकर फैलाने की आईपीसी की धारा 147 , 269 , 270 341 धारा 51 बी डीएम एक्ट सेवन क्रिमिनल अडैटमेंट एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस के अनुसार कुल 24 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।
जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल , कांग्रेस के युवा नेता सुमित्तर भुल्लर ,पीसीसी हरेंद्र बोरा , पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी , कांग्रेस नेत्री बीना जोशी , पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र खनवाल , चेयरमैन लाल चंद्र सिंह ,पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ,कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह ,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी समेत तमाम नेता शामिल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें