बिग ब्रेकिंग:-पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ ,4 लाख बरामद-तीन गिरफ्तार
पुलिस- एसओजी की संयुक्त टीम ने 4 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तीन दबोचे
(क्राइम रिपोर्टर-विनय शुक्ला)
चम्पावत। जनपद की टनकपुर पुलिस व एसओजी की सयुंक्त टीम ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 4 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल की। पकडे गए आरोपियों के पास नोट छापने के तमाम उपकरण भी बरामद हुए है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह फोटोस्टेट की दुकान में स्कैन कर नकली नोट बनाते थे , तथा इन नोटों को ग्रामीण क्षेत्रों में चलाते थे। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंपावत लोकेश्वर सिंह के आदेश एवं सीओ विपिन चन्द्र पंत के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत कोतवाली टनकपुर पुलिस व एसओजी की सयुंक्त टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख रुपये के नकली नोट व नोट छापने के उपकरण बरामद किए हैं।

चैकिंग और सूचना संकलन के दौरान पुलिस टीम ने मनिहारगोठ तिराहे पर मोटरसाइकिल समेत वृजकिशोर पुत्र नागेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बगनैरा थाना अमरिया जनपद पीलीभीत उम्र 29, रियाज पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी ग्राम बलिया थाना अमरिया जनपद पीलीभीत ,उम्र 27 को गिरफ्तार किया।
वृजकिशोर के पास से 240000/- रुपये नकली करेंसी (200रू० की 11 गड्डी,100रू० की 2 गड्डी), बैंग,2 मोबाईल व रियाज़ के पास से
60000/- रुपये नकली केरंसी ( 100 रू० की 6 गड्डी),एक बाइक बरामद कर कोतवाली में
संबंधित धाराओं 489A/489C/489D IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नकली नोट अपने साथी हरदेव सिंह की ग्राम बिडौरा मझोला स्थित जन सुविधा केन्द्र एंव फोटो स्टेट की दुकान पर मिलकर स्कैन कर नोट तैयार करते हैं व उधमसिंह नगर के सितारगंज, काशीपुर, बाजपुर देहात क्षेत्र में नोट चलाते हैं। बाद में पैसा जो मिलता है उसको बराबर बाट लेते हैं।
पूछताछ के बाद एस.ओ.जी और टनकपुर पुलिस टीम नें ग्राम बिडौरा मझोला में हरदेव की दुकान पर छापा मारकर अभि० हरदेव सिह पुत्र जगजीत सिंह निवासी ग्राम टुकङी थाना नानकमत्ता जनपद ऊ०सि०नगर उम्र 29 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से व उसकी दुकान में से 1 लाख रू० नकली करेंसी ( 200 रू० की 4 गड्डी,100 रू० की 1 गड्डी,1 गड्डी मिक्स नोट 500,200,100)
10 पेज़ मे़ 40 नोट 500रू० के वन साईड प्रिंट अधुरें बने ,एक लैपटाप, एक प्रिन्टर ,चार्जर , लीड,120 पेज़ सादे नोट में प्रयुक्त होने वाले, 2 मोबाईल बरामद कर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
पुलिस टीम में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, एसएसआई योगेश दत्त, एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमोला, कांस्टेबल मतलूब खान, राकेश रौंकली, मनोज बैरी, धर्मबीर सिंह, दीपक प्रसाद, शाकिर अली, सद्दाम हुसैन, भुवन पांडेय शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें