बिग ब्रेकिंग:- जंगलात ने लाखों रुपए की खैर से भरा कैंटर पकड़ा
किच्छा:- तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज टीम ने बहुमूल्य खैर की लकड़ी तस्करी कर ले जा रहे कैंटर वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की तलाशी के दौरान वाहन में खैर के 106 गिल्टे बरामद हुए। जबकि तस्कर टीम को चकमा देकर फरार हो गए पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 5 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

वनक्षेत्राधिकारी डौली लालकुंआ को मुखबिर खास से सूचना मिली कि शुक्रवार रात्रि में हल्द्वानी- किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग से बहुमूल्य लकड़ी की अवैध निकासी बरेली ,उत्तर प्रदेश को किये जाने की पूर्ण संभावना है।
सूचना की पुष्टि होने पर वनक्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में डौली रेंज की टीम के द्वारा समस्त संभावित रास्तो में टीम को तैनात कर नाकेबंदी करवा दी गयी। आज 4-07-2020 की प्रातः लगभग 03.50 बजे किच्छा बाईपास पर वन विभाग की टीम को हल्द्वानी -किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से एक वाहन आते दिखाई दिया ,जिसको जांच हेतु रोकने का प्रयाश किया गया परंतु वाहन चालक द्वारा वाहन की स्पीड बड़ा कर वाहन को किच्छा बाईपास से रुद्रपुर की ओर भगा दिया गया। वन कर्मियों द्वारा वाहन का पीछा किया गया । पीछा करने पर वाहन चालक अपने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर अँधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया।

वाहन की तलाशी लेने पर वाहन स्वराज माजदा केंटर नंबर UK04 D 0451 में बहुमूल्य खैर प्रकाष्ठ पाया गया तथा वाहन में कोई भी पत्रजात नही पाये गए। ततपश्चात वाहन को कब्जे में लेकर विभागीय संसाधनों द्वारा लालकुंआ वन परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया। अज्ञात वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध बिना निकासी प्रपत्रों के वन उपज के अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर दिया ।गया है।वाहन में खैर के 106 गिलटे प्रकाष्ठ पाया गया जिसकी वर्तमान में अनुमानित बाजार कीमत लगभग 5 लाख बताई जा रही है।
वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया पकडे गए वाहन को वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सीज़ कर दिया गया है। वाहन में बहुमूल्य खैर प्रकाष्ठ को तिरपाल से ढक कर रात्रि में अवैध रूप से निकासी की जा रही थी। प्रकरण में जाँच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है जाँच उपरांत वन उपज के अवैध पातन/ अभिवहन में लिप्त लोगो को बख्शा नही जायेगा।
टीम में रेंजर अनिल जोशी , उपराजिक मनोज जोशी , उपराजिक एल0 एस0 मेवाड़ी , वनदरोगा दिनेश पन्त , सत्येंद्र दुबे , नित्यानंद भट्ट, कुलदीप पांडे तथा वनकर्मी किसन राम, सुरेंद्र अधिकारी, कृष्णा सुयाल एवम अन्य शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें