बागेश्वर:DM और SSP ने लिया कोविड केयर सेंटर का जायजा ,दिए यह निर्देश

बागेश्वर। जनपद में कोरोना संक्रमण के निरंतर बढते मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने आज संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला चिकित्सालय एवं महाविद्यालय में बनायें गयें कोविड केयर सेंटर व वहां तैयार कियें जा रहे अतिरिक्त बेडों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला चिकित्सालय/कोविड चिकित्सालय में तैयार कियें गयें अतिरिक्त 44 बेडों हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के साथ ही डॉक्टर, स्टॉफ नर्स सहित अन्य कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दियें। उन्होंने शौचालयों में साफ-सफाई व्यवस्था सहित पानी की उचित व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दियें। महाविद्यालय में बनायें जा रहें अतिरिक्त 50 बेडों वाले कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था लोनिवि को शौचालय का निर्माण कार्य शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दियें ताकि जल्द से जल्द कोविड केयर सेंटर को प्रारंभ किया जा सकें। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में स्वच्छ पानी की व्यवस्था के साथ ही विद्युत व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दियें।
उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण के बढते मामलो को ध्यान में रखते जिला चिकित्सालय/कोविड चिकित्सालय में अब 70 बेडों की व्यवस्था की गयी है, अतिरिक्त तैयार कियें गयें इन 44 बेडों में पहले से ही ऑक्सीजन की सप्लाई पाईप लाईन के माध्यम से की जा रही है, जिससे भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होने कहा कि महाविद्यालय में बनायें गयें कोविड केयर सेंटर में पूर्व में ही 50 बेड तैयार कियें गये है, 50 बेड और अतिरिक्त तैयार किये जा रहें है, 100 बेडो की क्षमता वाले महाविद्यालय कोविड केयर सेंटर में आने वाले मरीजो को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो पायेगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा रही है, जिसके लिए निरंतर स्वास्थ निदेशालय एवं शासन स्तर में भी संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद में ऑक्सीजन की व्यवस्था सुचारू चल रही हैं, इस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने के लिए 25 और अतिरिक्त सिंलिडर उपलब्ध हुए हैं। उन्होने कहा कि जनपद में ऑक्सीजन की किसी प्रकार से कमी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए 50 ऑक्सीजन कंसन्टे्रटर व 50 ऑक्सीजन जंबो सिंलिडरों की अतिरिक्त मांग की गयी हैं, इसके साथ ही जनपद में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लागने के लिए कार्यवाही गतिमान है, जिसके लिए वेंडर्स का चयन कर इसके लिए कोटेशन भी आमंत्रित कियें गयें हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीडी जोशी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी त्रिपाठी, अधि.अभि. विद्युत भाष्करानंद पांडे, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, सिंचाईं एके जॉन, अधि.अधि. नगर पालिका राजदेव जायसी, सहायक अभियंता लोनिवि भुबन जोशी, नवल किशोर, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण वर्मा, तहसीलदार दीपिका आर्या, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें