बागेश्वर-DM विनीत कुमार के प्रयासों से वर्षों से लंबित इस बड़ी समस्या का समाधान
डीएम के प्रयासों से सीवर लाइन निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरित
बागेश्वर 29 नवम्बर।
बागेश्वर नगर पालिका अंतर्गत सीवर लाईन का निर्माण किये जाने हेतु उसके धरातली क्रियान्वयन को सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत प्राथमिकता के आधार पर भूमि का चिन्हिकरण करवाते हुए नगर पालिका परिषद बागेश्वर को सीवर लाईन के निर्माण हेतु कठायतबाडा क्षेत्र में 1400 वर्ग मीटर, तल्ला बिलौना क्षेत्र में 1400 वर्ग मीटर तथा मेहनरबूगा में 900 वर्ग मीटर इस प्रकार श्रेणी 10(4) की कुल 3700 वर्ग मीटर की भूमि तथा श्रेणी 10 (1) की कुल 4500 वर्ग मीटर भूमि अर्थात कुल 8200 वर्ग मीटर भूमि नगर पालिका परिषद बागेश्वर को सीवर लाईन के निर्माण हेतु हस्तांतरित की हैं। जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा नगर पालिका परिषद को हस्तांतरित की गयी भूमि को मैन शर्तो के साथ के साथ नगर पालिका बागेश्वर को हस्तांतरित की है। जिसमें आवंटित भूमि का उपयोग शासन द्वारा अनुमोदित एवं स्वीकृत परियोजना के लिए निर्धारित समया अंतर्गत किया जाय, तथा आंवटित भूमि पर निर्माण करते समय वन संपदा को सुरक्षित रखने का दायित्व विभाग का होगा, साथ ही हस्तांतरित भूमि किसी अन्य प्रयोजन में उपयोग नही की जायेगी यदि विभाग को हस्तांतरित भूमि 03 वर्ष तक निर्धारित परियोजना हेतु उपयोग नहीं लायी जाती है तो वह स्वत: ही अपने मूल विभाग में निहित समझी जायेगी।
उल्लेखनीय हैं कि जिलाधिकारी की प्राथमिकताओं में सम्मिलित शिक्षा, स्वास्थ, सफाई एवं रोजगारपरक योजनाओं के धरातली क्रियान्वयन के दृष्टिगत नगर पालिका बागेश्वर में सीवर लाईन के निर्माण कार्य हेतु भूमि के हस्तान्तरण से जहां एक ओर बागेश्वर में लंबे समय से लंबित सीवर लाईन के निर्माण कार्य की समस्या का निदान हो पायेगा वहीं दूसरी ओर एक सुनियोजित प्रणाली से एक सुन्दर बागेश्वर का निर्माण संभव हो सकेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें