बागेश्वर-DM ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण ,दिए यह निर्देश
बागेश्वर 24 सितम्बर। जनपद में कोरोना संक्रमण के बढते मामलो के मध्यनजर महाविद्यालय में बनायें जा रहें कोविंड केयर सेंटर का जिलाधिकारी विनीत कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि महाविद्यालय के नव निर्मित भवन में 65 बैंडों वाला कोविंड केयर सेंटर बनाया जाना हैं इसके लिए उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि जो भी व्यवस्थायें एवं तैयारियां जिस स्तर से की जानी हैं उसे संबंधित विभाग तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि कोविंड केयर सेंटर के संचालन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होने अधि0अभि0 लोनिवि को निर्देश दियें कि कोविंड केयर सेंटर मे बैंड स्थापित कियें जाने हैं तथा उसमें शौचालय आदि की व्यवस्था के लिए तथा विद्युत विभाग को कोविंड केयर सेंटर में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने हेतु तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।

उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दियें कि बनाये जा रहें कोविंड केयर सेंटर में जो भी आवश्यक व्यवस्थायें उनकी ओर से की जानी हैं वह भी समय से सभी व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें। उन्होने संबंधित अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा जो भी व्यवस्थायें एवं कार्य कियें जाने हैं उनमें सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि नव निर्मित भवन में वर्तमान समय में लगभग 65 बैंडो की व्यवस्था की जा रही हैं, इसके अतिरिक्त यदि और बैंडों की आवश्यकता होती हैं तो डिग्री कॉलेज के बडे हॉल में लगभग 50 बैंडों वाला और कोविंड केयर सेंटर तैयार किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के दृष्टिगत यह आवश्यक हैं कि सभी व्यवस्थायें एवं तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय, ताकि किसी प्रकार की कोर्इ समस्या एवं परेशानी न होने पायें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीकारी डॉ0 बी0डी0 जोशी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, प्राचार्य महाविद्यालय श्रीमती अंजु अग्रवाल, अधि0अभि0 विद्युत भाष्कर पांडे, लोनिवि बागेश्वर के0के0 तिलारा, जल संस्थान एम0के0 टम्टा, अधि0अधिकारी नगर पालिका राजदेव जायसी, सहायक अभियंता लोनिवि ऋषि राज वर्मा, सहायक अभियंता जल संस्थान डी0 एस0 देवडी, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें