बागेश्वर:-DM ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दिए यह निर्देश
बागेश्वर 29 अगस्त, 2020। जनपद में कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले निरन्तर बढते जा रहें हैं, इसके प्रभावी नियंत्रण, रोकथाम एवं बचाव हेतु अतिरिक्त सावधानियां बरतनी नितान्त आवश्यक हैं।
जिसके लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनपद के समस्त कार्यालाध्यक्षों को निर्देश दियें हैं, कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु कार्यालयों में सामाजिक दूरी बनायें रखने तथा प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को मॉस्क का उपयोग करने तथा सैनेटाइजेशन अथवा हैंड वॉश जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान देने व सर्तकता बरतने के साथ ही उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन एवं दिशा निर्देशों का कडाई से अनुपालन कराने के भी निर्देश दियें हैं।

इसे भी पढ़ें—-बागेश्वर:- जनपद में आज आए कोरोना के 16 नए मामले
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 बी0डी0 जोशी ने अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 388 लोगो के सैंपल भेजे गये हैं। अब तक 9813 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 259 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 185 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त उन्हें कोविंड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। शेष 73 संक्रमित मरीजों का उपचार कोविंड चिकित्सालय बागेश्वर में किया जा रहा हैं तथा एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।
सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना संक्रमण के 16 नये केस आये है तथा आज 03 मरीजो को कोविड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें