बागेश्वर-डीएम के आदेश पर 48 घंटे के भीतर रोशन हुआ प्रवासी बेरोजगार का रेस्टोरेंट
बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा गत दिनों जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जौलकाण्डें को माउंटेन एडवेंचर बाइकिंग सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसी दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में लौटे प्रवासी ललित लोहुमी द्वारा क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए खोले गये रेस्टोरेन्ट का शुभारम्भ किया गया।
रेस्टोरेंटर के शुभारंभ के अवसर पर रेडक्रास के चेयरमैन अशोक लोहुमी, ग्राम प्रधान प्रिया उप्रेती, उप प्रधान नैना लोहुमी एवं प्रवासी युवक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि रेस्टोरेन्ट में विद्युत व्यवस्था न होने के कारण रोजगार करने में उन्हें दिक्कत होगी, जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से 02 विद्युत पोल लगाने की मॉग की, जिस पर जिलाधिकाारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग को उक्त स्थान पर तत्काल 02 पोल लगाने के निर्देश दियें।

जिलाधिकारी द्वारा दियें गयें निर्देशो के अनुपालन में अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानंद पांडे ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 02 दिन के अन्दर रेस्टोरेन्ट तक विद्युत आपूर्ति हेतु 02 विद्युत पोल लगाये जाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। जिलाधिकारी के इस त्वरित निर्णय से प्रवासी युवक अपना स्वरोजगार ठीक ढंग से करने के साथ ही अपने सपनों को साकार कर आत्मनिर्भर भी हो सकेंगा।
जिलाधिकारी विनीत कुमार की कुशल प्रशासनिक क्षमता व त्वरित निर्णय से रेडक्रास के चेयरमैन, ग्राम प्रधान, उप प्रधान सहित अन्य ग्रामवासियों ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्टोरेन्ट में 02 दिन के भीतर विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत पोल लगाये गये है। उनका कहना है कि युवा जिलाधिकारी के इस त्वरित निर्णय से क्षेत्रवासियों एवं बेरोजगार युवाओं एक उम्मीद जगी हैं, जिससे कि क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास कार्यों को उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गति मिलेगी।
वही प्रवासी युवक ललित लोहुमी ने विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने स्वरोजगार करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी विद्युत आपूर्ति होने से रात्री के समय जंगली जानवरों का भय भी नहीं होगा।
जिलाधिकारी विनीत कुमार का कहना है कि आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए जो कार्य उनके द्वारा स्वीकृत किये जा सकते है उन कार्यो का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। और कहा कि सरकार द्वारा चलार्इ जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस एवं बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा है।
उन्होने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के साथ-साथ कई महत्वकांशी योजनायें संचालित हो रही है, जिसमें वह पशुपालन, कृषि, उद्यान, बागवानी, डेयरी, मत्स्य तथा पर्यटन आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकते है, इसके लिए उन्होंने जनपद के बेरोजगार युवाओं एवं प्रवासियों से अपेक्षा की है कि वे अपने हुनर एवं योग्यता के अनुसार स्वरोजगार अपनाने के लिए अपना व्यवसाय चुने तथा संबंधित विभागों से संमन्वय कर संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें