चंपावत- व्यापारी की कोरोना से मौत
चम्पावत। वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। कोरोना की चपेट में आकर जिला मुख्यालय चंपावत के एक व्यापारी में दम तोड़ दिया।
व्यापारी की मौत के बाद पूरे अस्पताल को सेनेटाइज कराया गया। नियमतः शव को अपने कब्जे में लेकर प्रशासन ने अंतिम संस्कार कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक मनोहर लाल शाह पुत्र स्व.शिव लाल शाह की उम्र 68 साल थी और वह मल्ली बाजार बालेश्वर वार्ड में रहते थे और सब्जी की दुकान लगाते थे। बुधवार की रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनोहर को दिल में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। कोरोना जैसे लक्षण देखते ही चिकित्सकों ने उनका टेस्ट कराया और वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद फौरन ही उनका उपचार शुरू किया गया। हालांकि उपचार के बावजूद वह रिकवर नही हो सके और उनकी मौत जो गई। कोरोना से मौत की खबर फैलते ही जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पूरे अस्पताल को सेनेटाइज कराया गया। पुलिस, प्रशासन को इसकी सूचना गुरुवार सुबह मिली और सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। इधर परिजनों को मौत की खबर करने के बाद शाम को प्रशासन की मौजूदगी में तड़केश्वर घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि मृतक के संपर्क में आए अभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। फिलहाल ऐसे सभी लोगों को क्वारन्टीन रहने के लिए कहा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें