बागेश्वर:- हरेला पर्व पर शिक्षा मंत्री ने रोपे पौधें , धरा को हरा-भरा रखने का आह्वान
बागेश्वर:- 6 जुलाई से प्रारम्भ हुए हरेला पर्व जो आगामी 16 जुलाई तक मनाया जाएगा, इस पर्व को वृक्षारोपण अभियान के रूप में मनाएं जाने के तहत जनपद में दो दिवसीय भ्रमण पर पंहुचे प्रदेश के मंत्री विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ शिक्षा, खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में पंहुचकर कर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने समस्त जनपद वासियों को हरेला पर्व की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लायेंं। जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर सहित इंटर कॉलेज काण्डा, इंटर कॉलेज रवाईखाल , इंटर कॉलेज गागरीगोल, इंटर कॉलेज सिरकोट में हरेला पर्व पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालयी शिक्षा मंत्री द्वारा प्रतिभाग कर विभिन्न प्रजाति के पौधो का रोपण किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में सभी का आह्वान किया कि हरेला पर्व हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण पर्व हैं जिससे कि पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने व प्रकृति को हरा-भरा करने के लिए इस पर्व का अपना अलग ही महत्व हैं। उन्होंने सभी का आहवान किया कि पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए सभी को एक पौध का रोपण अवश्यक करना चाहिए तथा उसकी सुरक्षा की जिम्मा लेते हुए उसको बडा करना हैं। उन्होने कहा कि हमें आने पीडी के लिए प्रेरणा स्रोत बनना हैं, इसके लिए उन्हें प्रकृति प्रेम के प्रति प्रेरित करें, तथा अपने बच्चों के जन्म दिन या अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर एक पोध रोपण अवश्य करें।
उन्होंने यह भी कहा कि मानव अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति से छेड-छाड करते हुए प्रकृति से दूर होते जा रहा हैं, जिसके परिणाम सबके सामने हैं। उन्होने कहा कि इस कोरोना महामारी काल में मानव लॉकडाउन अवधि में अपने घरों में ही रहा हैं जिसका परिणाम यह रहा कि पर्यावरण साफ एवं स्वच्छ रहा हैं, तथा लोग भी स्वस्थ रहें हैं। इसके लिए यह जरूरी हैं कि हमें अपनी प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए सभी को वृक्ष लगाने जरूरी हैं, तथा उनकी देखभाल करनी भी जरूरी हैं, ताकि हमारी आने वाली पीडी खुशहाल एवं सुरक्षित रहें। उन्होनें कहा कि प्रत्येक ब्यक्ति को अपने जीवन के क्षणों को यादगार करने के लिए पौधारोपण अवश्य करना चाहिए, ताकि वह पौधा उनके किए गए उन कार्यो व क्षणों को हमेशा याद दिलाते रहेंगे। आज रोपा गया पौधा कल वृक्ष बनकर कहीं न कहीं हमारे जीवन का संरक्षण करेंगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के अभाव में पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन न हो तथा शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए प्रदेश के सभी विकास खंडों में दो-दो अटल उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय बनायें जायेंगे, जिनको सी0बी0एस0र्इ0 बोर्ड से मान्यता दिलायी जायेगी। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में गरीब बच्चों को बेहतर एवं गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध हो इसके लिए सरकार निरन्तर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि विकास खंड स्तर पर जो यह विद्यालय बनायें जा रहें हैं इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह इन विद्यालयों को खोले जाने से पूर्व संबंधित क्षेत्र के माननीय विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से अवश्य सुझाव प्राप्त करते हुए बेहतर स्थान का चयन करें, ताकि सरकार का उद्देश्य सफल हो। उन्होंने कहा कि विद्यालयी शिक्षा पर जनता का विश्वास बना रहे इस हेतु सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयी शिक्षा को बेहतर करने के उद्देश्य से गरीबी एवं अमीरी के फासले को बराबर करने के लिए तथा सभी को समान शिक्षा उपलब्ध हो इसके लिए सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में एन0सी0र्इ0आर0टी0 की पुस्तके उपलब्ध करायी गयी। जिसके माध्यम से समान शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही हैं। इसके साथ ही प्रदेश के 500 विद्यालयों में स्मार्ट क्लॉस का भी संचालन किया गया हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिन विद्यालयों में शिक्षको में कमी थी उन विद्यालयों में गेस्ट टीचरो की भर्ती करते शिक्षण का कार्य संचालित किया जा रहा हैं। तथा जिन विद्यालयों में शिक्षको की कमी हैं उनमें भी जल्द ही शिक्षक उपलब्ध करायें जायेगे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य कर रही हैं, ताकि सभी को गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध करायी जा सकें। इस अवसर पर विधायक बागेश्वर चंदन राम दास ने मा0 मंत्री का जनपद आगमन पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति बहुत गंभीर हैं। जिससे प्रदेश के प्रत्येक विकास खंडों में दो-दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनायें जा रहें हैं। जिसके परिणाम स्वरूप इन विद्यालय में प्रदेश के गरीब बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध होगी, इसके लिए उन्होंने मा0 मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मा0 मंत्री के अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पा रहा हैं तथा उनके विधानसभा क्षेत्र में जो शिक्षकों की कमी थी मा0 मंत्री द्वारा सभी विद्यालयों में गेस्ट टीचरों की भर्ती से शिक्षको की कमी को दूर किया हैं। उन्होने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने विधायक निधि से जिन विद्यालयों में फर्नीचरएवं कम्प्यूटर की कमी थी उन विद्यालयों में उनके द्वारा फर्नीचर एवं कम्प्यूटर उपलब्ध करायें गयें हैं। उन्होंने मा0 मंत्री से यह भी अपेक्षा की हैं कि जनपद के विकास में वह अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बंसती देव, विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, बागेश्वर पुष्पा देवी, गरूड हेमा देवी, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अरूण वर्थवाल सहित संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकायें तथा आमजन उपस्थित रहें।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें