बागेश्वर:- हरेला पर्व पर जिले में विभिन्न प्रजातियों के डेढ़ लाख पौधों का रोपण
बागेश्वर 16 जुलाई, 2020।
हरेला पर्व के पावन अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कलैक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिौौलाधिकारी ने फलदार पौध जिसमें अनार, नीबू आदि पौधों का रोपण किया। इसके पश्चात विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास एवं जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने वन विभाग द्वारा बिलखेत तथा उद्यान विभाग द्वारा पंतक्वैराली में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर फलदार एवं अनेक प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने हरेला पर्व के पावन अवसर पर जनपद के समस्त नागरिकों को बधाई/शुभकामनायें देते हुए जनपद एवं राज्य की खुशहाली के लिए सुख, शान्ति एवं समृद्धि के लिए भगवान से कामना की, तथा सभी के जीवन में हरियाली के इस त्यौहार पर खुशियॉ लाये। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के शुभ अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए इस पावन अवसर पर सभी को वृक्षारोपण करना आवश्यक है, ताकि चाल-खाल एवं पुराने जलस्रोत रिचार्ज हो सके तथा आने वाले भविष्य में जल संकट से बचाते हुए आने वाले भविष्य को सुनहरा बना सके।

उन्होंने यह भी कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जनपद में बेहतर ढ़ंग से कार्य किया जा रहा है जिसमें गरूड़ गंगा पुर्नजनन हेतु व्यापक ढंग से कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी आम जनमानस को जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन की जानकारी मुहैया करायी जा रही है। जिसके माध्यम से सभी ग्रामवासी अपने आस पास के क्षेत्रों में अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करें ताकि पुराने जलस्रोतों एवं जलकुण्डों का रिचार्ज किया जा सके। जिलाधिकारी ने पंतक्वैराली के क्षेत्रीय जनता से कहा कि उद्यान विभाग द्वारा उद्यानीकरण के क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है जिसके लिए क्षेत्रीय जनता को उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सब्जी उत्पादन की अपार संभावना है तथा कर्इ प्रगतिशील किसानों द्वारा इस क्षेत्र में बेहतर ढ़ग से कार्य किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने सभी ग्रामवासियों से फलदार वृक्षों के रोपण के साथ-साथ सब्जी उत्पादन पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादन से जहॉ किसानों की आर्थिकी मजूबत होगी वहीं क्षेत्र का विकास होगा तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसके लिए उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को भी निर्देश दिये है कि उनके अधीन जो भी योजनायें संचालित हो रही है उन योजनाओं का लाभ आम जनमानस में उपलब्ध कराये तथा अधिक से अधिक लोगों को उद्यानीकरण के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास ने जनपदवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाऐं एवं बधाई देते हुए कहा कि हरेला पर्व उत्तराखण्ड का लोक पर्व है जो उत्तराखण्ड में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व खुशहाली एवं समृद्धि का पर्व है तथा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए सभी को इस पर्व के अवसर पर एक पौध का रोपण करते हुए उसका संरक्षण भी करना भी आवश्यक है, ताकि हम अपने प्रकृति को हरा भरा कर सके। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए क्षेत्र में कर्इ जगह वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कहा कि हमें अपने पर्यावरण को साफ, स्वच्छ रखने एवं अपने जल स्रोतों को जैसे नौले, धारों को रिचार्ज करने के लिए सभी को इस पावन अवसर पर वृक्षारोपण करना आवश्यक है।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झॉ, मुख्य विकास अधिकारी डी.डी. पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी आर.के. सिंह, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या, ग्राम प्रधान पंतक्वैराली रमेश चन्द्र भट्ट, सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
हरेला पर्व पर बागेश्वर जिले के विभिन्न स्थानों पर 1 लाख 41 हजार 519 पौंधों का रोपण
बागेश्वर। धरा को हरा भरा करने व जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए हरेला पर्व के पावन अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों व कार्यालय परिसरों में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में बृृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्रीय जनता एवं अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढकर भागीदारी करते हुए विभिन्न प्रजातियों के फलदार व अन्य प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में हरेला पर्व के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा जनपद में बृृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने अवगत कराया है कि अभी तक जिन विभागों द्वारा सूचना उपलब्ध करायी गयी है उस सूचना के अनुसार जनपद में 141519 पौधों का रोपण किया गया जिसमें कृृषि विभाग द्वारा 12000, उद्यान विभाग 7011, शिक्षा विभाग 4380, वन विभाग 4675, भेषज 4000, बाल विकास 1650, कलैक्ट्रेट परिसर में 41, सिंचार्इ विभाग 150, ग्राम्या 10000, पंचायती राज विभाग द्वारा 65072, ग्राम्य विकास मनरेगा के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में 23200 तथा गरूड़ गंगा पुर्नजनन अभियान के अन्तर्गत रिचार्ज जोन में 9340 पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जनपद के अन्य विभागों द्वारा भी अपने कार्यालय परिसरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बृृहद वृृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें