बागेश्वर-सीएमओ डा. बी.डी.जोशी ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का जाना हाल
बागेश्वर 23 सितम्बर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0 डी0 जोशी तथा उनकी टीम वृद्धा आश्रम पहुंचकर वहां रह रहें वृद्ध व असहाय लोगो की स्वास्थ संबंधी जानकारी लेते हुए उन्हें मॉस्क, सेनेटाइजर तथा विटामीन की गोलियां व फल वितरित कियें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ विभाग द्वारा यहां रह रहें लोगो का निरन्तर स्वास्थ परीक्षण कराया जाता हैं फिर भी उनके द्वारा समय-समय पर वृद्धा आश्रम में आकर वृद्धजनो की स्वास्थ संबंधी जानकरी ली जायेगी। और कहा कि यहां रह रहे वृद्धजनो को स्वास्थ संबंधी कोई भी परेशानी नहीं होनी दी जायेगी।

उन्होने वृद्धा आश्रम के अधीक्षक से कहा कि यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ संबंधी कोई परेशानी होती हैं तो उसके लिए वह तत्काल चिकित्सालय को अवगत करायें, ताकि समय से चिकित्सक को उपचार हेतु भेजा जा सकें। इस अवसर पर अधीक्षक वृद्धा आश्रम हेम चन्द्र तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में आश्रम में कुल 11 लोग रह रहें हैं जिमसें 05 महिलायें एवं 06 पुरूष शामिल है। जिनका आश्रम द्वारा ठीक तरह से देख-भाल की जा रही है।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी बी0 सी0 जोशी, चेयरमैन रेडक्रांस सोसाइटी बागेश्वर अशोल लोहनी, सुनीता भट्ट सहित स्वास्थ विभाग एवं आश्रम के कर्मचारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें