बागेश्वर:-मुख्यमंत्री ने कोविड-19 व डेंगू रोकथाम-उपचार की समीक्षा
बागेश्वर 04 जुलाई, 2020 । प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ डेंगू एवं कोरोना वायरस संक्रमण कोविंड-19 के रोकथाम एवं बेहतर उपचार हेतु जनपदों में की गयी व्यवस्थाओं आदि की समीक्षा की।
वीसी के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि सभी जिलािधारियों एवं उनकी टीम ने अपने-अपने जनदों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहतर ढंग से कार्य किया हैं, जिसके बेहतर परिणाम दिख रहें हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस सावधानी एवं सजकता से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने दायित्वों का निवर्हन किया हैं इसी प्रकार डेंगू की रोकथाम के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने जनपदों में सजकता से कार्य करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आम जनमानस को भी डेंगू के प्रभाव को रोकने के लिए जागरूक करें।
जागरूकता से ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकता हैं। उन्होंने सभी अधिकारियो को यह भी निर्देश दियें कि वे अपने-अपने जनपदों में सैनेटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से करें। उन्होने कहा कि सब्जी मंडियों में लोगो की अत्यधिक भीड हो रही हैं जिससे की संक्रमण न फैले इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय, तथा किसी भी तरह से सब्जी मंडियों में अत्यधिक भीड-भाड न होने पायें एवं इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कोरोना वायरस के बचाव के दृष्टिगत जनपदों द्वारा कियें जा रहें कार्यो एवं उनकी तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ इस लडाई में सभी लोग इसी प्रकार दृढ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करें जिसमें सोशल डिसटेंसिग फेस कवर जैसे पहलुओं का कडाई से अनुपालन कराया जाय, साथ ही बाहर से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटीन सेंटरों में बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाय।
उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों में रह रहें प्रवासियों की सर्विलांस टीम एवं आशा तथा आंगनबाडी कार्यकित्रों द्वारा करायी जाय, यदि किसी व्यक्ति में कोई लक्षण पायें जाते हैं, तो उसका तत्काल स्वास्थ परीक्षण कराते हुए निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी एक्टिव कांटै्रक्ट टै्रसिंग कराते हुए होम क्वारंटीन के नियमों का कडाई से अनुपालन करायें ताकि राज्य में संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सकें। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि वर्तमान मानसून के दृष्टिगत सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों से संबंधित संपूर्ण तैयारियां पूर्व में ही कर लें।
वीसी मे मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी जिलाधिकारियो द्वारा कडी मेहनत से कार्य किया जा रहा हैं। जिसके अच्छे परिणाम सबके सामने हैं। उन्होने कहा कि थोडी से ढील एवं लापरवाही अब तक कियें गये कार्यो पर बूरा प्रभाव डाल सकती हैं, इसके लिए सभी अधिकारी जिस सजकता एवं सर्तकता से कार्य करते आ रहें हैं, आगे भी इसी दृढ इच्छाशक्ति से कार्य करने की जरूरत हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को हम आम जनमानस में फैलने से रोकने मे सफल हो पायेगे। उन्होंने यह भी कहा कि वर्षाती सीजन में सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहते हुए संवेदनशील सडकों को तत्काल खोलने के लिए पर्याप्त जेसीबी मशीनें एवं कार्मिको की तैनाती सुनिश्चित कारायी जाय, ताकि मार्ग अवरूद्ध होने पर उसे तत्काल आवाजाही के लिए खोला जा सकें।
वीसी में जनपद बागेश्वर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जनपद में गठित टीमों द्वारा लगातार मुस्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा हैं। उन्होने अवगत कराया कि जनपद से अब तक 1571 सैंपल जांच के लिए भेजे गयें हैं, जिसमें से जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के 86 पांजिटिव मामले आ चुकें हैं, जिसमें से 74 मरीज ठीक हो चुकें हैं एवं एक की मृत्यु हुई हैं तथा शेष 11 लोगो का उपचार कोविंड केयर सेंटर बागेश्वर में किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट बहुत बेहतर हैं जो कि 86 फीसदी हैं।
उन्होने यह भी अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण आम जनमानस में न फैले इसके लिए जनपद के कपकोट एवं काण्डा क्षेत्र के चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों का रैपिंड टेस्ट किया जा रहा हैं, जिसमें अब तक 238 मरीजों को रैपिंड टेस्ट किया गया हैं जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं, तथा प्राप्त नतीजो के अनुरूप जनपद में अभी तक करोना वायरस संक्रमण का कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं हुआ हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु ट्रू नेट मशीन जिला अस्पताल में स्थापित कर दी गयी हैं। उन्होने यह भी अवगत कराया कि सर्वे एवं स्वास्थ परीक्षण के संबंध में जनपद में आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा संपूर्ण जनपद वासियों का स्वास्थ परीक्षण किया जा चुकें हैं जिसके दूसरे चरण के रूप में संपूर्ण जनपदवासियों का स्वास्थ परीक्षण का कार्य प्रांरभ किया जा चुका हैं। वहीं प्रचार-प्रसार टीम द्वार जनपद की संपूर्ण ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद में जो प्रवासियों विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों में रखे गयें हैं उनकी सक्रीय कांटै्रक्ट टे्रसिंग के लिए बी0आर0टी, सी0आर0टी0 के अतिरिक्त दो कंट्रोल रूम भी स्थापित कियें गयें हैं जिनके माध्यम से निरन्तर निगरानी की जा रही हैं। और बताया कि जनपद में अब तक 36076 लोग जनपद में आ चुकें है। जिसमें से 32146 व्यक्तियों द्वारा 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूर्ण ली गयी हैं, शेष 3930 लोग अलग-अलग क्वारंटीन सेंटरों में हैं।
उन्होने यह भी अवगत कराया कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कडार्इ से अनुपालन करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस तथा नगर पालिका की टीमों द्वारा लोंगो को प्रेरित किया जा रहा हैं तथा नियमों का पालन न करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए दंड भी वसूला जा रहा हैं।
वीसी में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0के0 सक्सेना, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें