बागेश्वर:-मुख्यमंत्री ने कोविड-19 रोकथाम व बेहतर उपचार प्रबंधन की समीक्षा
बागेश्वर 13 जून, 2020। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस कोविंड-19 के संक्रमण को रोकथाम एवं इसके बेहतर उपचार हेतु जनपदों में की गयी व्यवस्थाओं एवं कोविंड केयर सेंटरों हेतु की गयी तैयारियों आदि की समीक्षा की।
वीसी के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संवदेशीलता व सतर्कता के साथ कार्य करते हुए सोशल डिस्टेसिंग एवं फेस कवर जैसे महत्वपूर्ण बातों का कडार्इ से अनुपालन सुनिश्तिच कराया जाय, ताकि यह संक्रमण किसी भी तरह से समाज में न फैल सकें।
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आ रहें प्रवासियों को किसी प्रकार की कोर्इ असुविधा न हो इसके लिए उन्हें होम, फैसिलीटी एवं संस्थागत क्वारंटीन सेंटरों में सभी व्यवस्थायें सुनिसश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि होम एवं फैसिलीटी क्वारंटीन सेंटरों में रह रहें प्रवासियों का निगरानी सर्विलांस टीम एवं आशा एवं आगबाडी कार्यकत्री द्वारा करायी जाय। किसी भी व्यक्ति में किसी प्रकार के लक्षण पायें जाने पर उनका तत्काल स्वास्थ परीक्षण कराते हुए सैंपल लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें हैं कि जनपदों में जो भी कोविंड केयर सेंटर तैयार कियें गयें हैं उनमें सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें, ताकि आवश्यकता पडने पर इसमें मरीजों का बेहतर से बेहतर उपचार कराया जा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें हैं कि कोविंड-19 चिकित्साल में सभी आवश्यक व्यवस्थायें दूरस्थ रखें जिसमें आक्सीजन की सुविधा, वेंटीलेटर एवं आर्इ0सी0यू0बैंड सहित एंबुलेंस व्यवस्था भी उपलब्ध रहें।

उन्होंने यह भी निर्देश दियें हैं कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा प्रकाश में आ रहें हैं ऐसे क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसमें अधिक से अधिक टे्रसिंग की व्यवस्था की जाय तथा अधिक से अधिक लोंगो की सैंपल लेने के भी निर्देश दियें। ताकि यह संक्रमण किसी और अन्य में न फैल सकें, इसमें सभी अधिकारी सर्तकता के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि आरोग्य सेतु एप के माध्यम से जिन क्षेत्रों से जानकारी प्राप्त होती हैं तो ऐसे क्षेत्रों की टे्रसिंग करते हुए उन क्षेत्रों में सैंपलिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय।
जनपद बागेश्वर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद से 629 सैंपल भेजे गयें हैं जिसमें से 54 सैपलों की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। जनपद में कोरोना पाजिटिव के 40 मामले आयें हैं, जिसमें से 18 मरीज पूर्व में ही ठीक होने पर उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा गया हैं तथा कोविंड चिकित्सालय से आज और 08 मरीज ठीक होने पर उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वारंटीन के लिए भेजा गया हैं इस प्रकार जनपद में अब तक 26 मरीज ठीक होकर होम क्वारंटीन हेतु भेजे गयें हैं, तथा शेष 14 मरीजों में से 11 का कोविंड चिकित्सालय बागेश्वर तथा 3 अन्य मरीजों का सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में उपचार चल रहा हैं।
उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में कोविंड केयर सेंटरों हेतु प्रभारी अधिकारी तैनात कियें गयें हैं जिनके माध्यम से सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय को दो एंबुलेंस पूर्व में ही खनन ट्रस्ट से उपलब्ध करायी गयी हैं, तथा एक और एंबुलेंस खरीदने की स्वीकृति मुख्य चिकित्साधिकारी को दी गयी हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद में आयें प्रवासी जो होम एवं फैसिलीटी क्वारंटीन सेंटरों में रखे गयें हैं उनकी लगातार आशा, आंगनबाडी, सविर्ंलॉस, स्वास्थ टीम तथा प्रचार-प्रसार टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही हैं तथा 27 हजार प्रवासी अब तक जनपद में पहुंच चकें हैं, जिनमें से 22967 व्यक्तियों द्वारा 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूर्ण कर ली गयी हैं।
उन्होंने यह भी अवगत कराया हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कडार्इ से अनुपालन कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका की टीमों द्वारा निरन्तर निगरानी कर गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए लोंगो को प्रेरित किया जा रहा हैं तथा नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवार्इ करते हुए दंड भी वसूला जा रहा हैं, जिसमे सोशल डिस्टेसिंग एवं मॉस्क न पहनने पर अब तक 55 हजार की धनराशि अर्थ दंड के रूप में वसूला गया हैं।
वीसी में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, अपरजिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल,जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारीर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0बी0एस0 रावत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस0पी0 त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0के0 सक्सेना, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें