बागेश्वर- मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं व विभिन विकास योजनाओं की समीक्षा
बागेश्वर 27 नवम्बर, 2020 । आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल अरविन्द सिंह हयांकी ने आज जिला कार्यालय सभागार में जनपद में संचालित हो रहे विकास कार्यो जिसमें जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित व वाह्य सहायतित, मुख्यमंत्री घोषणा, स्वरोजगार योजना, विभिन्न न्यायालय में लम्बित वादों तथा कोविड-19 की स्थिति तथा मुख्यमंत्री हैल्प लार्इन आदि योजनाओं के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, कपकोट बलवन्त सिंह भौर्याल ने भी बैठक में प्रतिभाग किया।
बैठक में आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वर्तमान समय में कोराना संक्रमण के कारण विकास कार्यो की गति धीमी हुर्इ है, लिहाजा सभी अधिकारी लंबित विकास कार्यो को तेजी से गति प्रदान करते हुए और अधिक मनोबल के साथ कार्य करते हुए रूके हुए विकास कार्यो को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें, ताकि योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध हो सकें। आयुक्त कुमाऊ मंडल ने कहा कि जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित व वाह्य सहायतित योजनाओं में जो भी धनराशि अवमुक्त की गयी हैं उस धनराशि का व्यय शत प्रतिशत हो, इसमें किसी भी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न बरती जाय। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि जिन विभागों द्वारा धनराशि का व्यय कम किया गया हैं ऐसे सभी विभाग विकास योजनाओं में त्वरित गति लाये तथा शत प्रतिशत धनराशि का व्यय करना सुनिश्चित करे। उन्होने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का सत्यापन का कार्य जल्दी से जल्दी पूर्ण कर लें जिससे छात्रों को छात्रवृत्ति समय से मिल सके। उन्होंने उद्यान अधिकारी को किसानों को समय से पॉलीहाउस आदि वितरित करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं को यथाशीघ्र कार्य करते हुए उन्हें धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर उनके सुझावों को भी शामिल किये जाय तथा जिन योजनाओं में शासन स्तर से कार्यवाही की जानी हैं उसके लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाय, ताकि कोई भी घोषणा लंबित न रह पाये। बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा कलस्टर आधारित कृषि को बढ़ावा दिया जाना चाहिए इसमें विभिन्न रेखीय विभाग जिसमें पशुपालन, उद्यान, सहकारिता आदि को शामिल करते हुए मॉडल कलस्टर तैयार किये जाय। उन्होंने कहा कि कृषि व रेखीय विभाग के समन्वय से ही किसानों की आय दोगुनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण जनपद में आये प्रवासियों को फोकस करते हुए उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाय। उन्होंने जनपद में संचालित रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि कोविड-19 के कारण जनपद में लौटे प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्राथमिकता दी जाय तथा विभागों की जो रोजगारपकर योजनायें संचालित हो रही है, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कियाा जाय, ताकि अधिक से अधिक बेरोजेगार युवाओं को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होने यह भी कहा कि जिन योजनाओं के लिए बैंको द्वारा ऋण मुहैया कराया जाता हैं इसके लिए संबंधित अधिकारी बैंको से बेहतर समन्वय कर प्राप्त आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने राजस्व न्यायालय में लम्बित वादो के निस्तारण में संबंधित अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वहा पर मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति कराने का हर सम्भव प्रयास करें। सेवा का अधिकार व सीएम हैल्प लार्इन में लम्बित शिकायतों को जल्दी से जल्दी निस्तारित करने के भी उन्होंने निर्देश दिये। इस दौरान आयुक्त द्वारा जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत सभी लोगो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा जो भी पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा हैं वह गुणवत्तापूर्ण हो। कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं, सभी को और सतर्कता एवं सजकता से कार्य करने की आवश्यकता हैं। अभी तक सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने दायित्वों को निवर्हन बडी सावधानी एवं गंभीरता से किया हैं आगे भी इसी तरह से कार्य करने की आवश्यकता हैं। आम जनमानस से दो गज की दूरी, मॉस्क हैं जरूरी जैसी बातो का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय, तभी हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सफल हो पायेगे। बैठक में आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल ने विकास कार्यों व अन्य योजनाओं से सम्बन्धित जिले की प्रगति पर संतोष जताते हुए और अधिक मनोयोग से कार्य करने के निर्देश सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने पॉवर पांइट के माध्यम से जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं व निर्माण कायोर्ं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने आयुक्त महोदय को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बैठक में जो भी दिशा निर्देश दियें गयें हैं उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा तथा जो भी निर्माण कार्य संचालित हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने का यथासंभव प्रयास किया जायेगा। इससे पूर्व मा0 आयुक्त के जनपद आगमन पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक मणीकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, प्रभागीय वनाधिकारी बी0एस0 शाही, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, काण्डा योगेन्द्र सिंह, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, जिला उद्यान अधिकारी आर0के0सिंह, अधि0अभि0 विद्युत भाष्कर पांडे, पेयजल निगम सी0पी0एस0गंगवार, सिंचार्इ ए0के0जॉन, पीएमजीएसवार्इ अनिल कुमार, जल संस्थान एम0के टम्टा, लोनिवि संजय पांडे, अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें