बागेश्वर:- डीएम ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
बागेश्वर 18 जुलाई, 2020
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में ईवीएम मशीन के लिए बनाये गये स्टॉग रूम/सीसीटीवी कंट्रोल रूम त्रैमासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के रेख-देख में स्ट्रॉग रूम की सील खोली गयी एवं सील बंद की गयी।

निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें ठीक एवं दूरस्थ पायी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाय इसमें सभी सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करें। जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी आर0सी0आर्या, तहसीलदार नवाजिश खली, महामंत्री/प्रतिनिधि भाजपा जगदीश जोशी, महामंत्री इण्डियन नेशनल कांग्रेस किशन सिंह कठायत, जिलाध्यक्ष बसपा ओम प्रकाश टम्टा, अध्यक्ष लोकजन शक्ति पार्टी प्रकाश पाण्डे, अध्यक्ष समावादी पार्टी दीवान सिंह मलड़ा, नोडल अधिकारी/प्रधानाचार्य आईटीआई काण्डा के.एस. कम्र्याल, सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें