बागेश्वर: डीएम ने सभी आधार पंजीकरण केन्द्रों को खोलने की दी सशर्त अनुमति
बागेश्वर 17 जुलाई
जिला मजिस्ट्रेट, बागेश्वर रंजना राजगुरू ने अवगत कराया है कि जनपद बागेश्वर के अंतर्गत समस्त आधार पंजीकरण केन्द्रों को कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत बन्द किया जाने के आदेश पारित किये गये थे।
वर्तमान में राज्य नोडल रजिस्ट्रार यू0आर्इ0डी0ए0आर्इ0/सचिव, सूचना विज्ञान प्रौद्योगिकी, उत्तराखण्ड शासन, देहरादून एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय, भारत सरकार के पत्रों के दृष्टिगत आम जनमानस एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के निर्बाध संचालन हेतु जनपद के समस्त आधार पंजीकरण केन्द्रों जो कि शासकीय कार्यालयों, बैंकों, डाकघरों आदि में संचालित किये जाते हैं, को इस प्रतिबन्ध के साथ खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है कि उक्त संस्थानों में सामाजिक दूरी, सैनेटाइजेशन एवं भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत जारी गाइडलाइंस के अन्तर्गत मानक प्रचालन विधि (SOP) में उल्लिखित सावधानियों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाय।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें