बागेश्वर:-डीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जाना हाल
बागेश्वर 05 अगस्त, 2020
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए सड़क, पेयजल लाईनों आदि का स्थलीय निरीक्षण कर वहॉ किये जा रहे कार्यों की प्रगति आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान शामा-लीती-गोगिना मोटर मार्ग जिसमें शामा से किमी 06 पर लगभग 125 मीटर की लंबाई में स्लाइड कारण लगातार भू-धसाव हो रहा है जिससे संबंधित क्षेत्र की पेयजल, विद्युत एवं दूरसंचार आदि लाईनें क्षतिग्रस्त है जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वे उक्त मोटर मार्ग को तत्परात के साथ कार्य करते हए आवाजाही के लिए सुचारू करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वे तत्काल रूप से संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के दृष्टिगत विद्युत लाईन में स्पेन आदि बढ़ाते हुए 05 दिनों के भीतर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर विद्युत सप्लाई करना सुनिश्चित करें साथ ही दीर्घकालिक दृष्टि से वैकल्पिक विद्युत लाईन का सर्वेक्षण कराते हुए मुख्यालय को प्रेषित करें।

संबंधित क्षेत्र में जलापूर्ति के संबंध में जिलाधिकारी ने जलसंस्थान के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे संबंधित गॉव में प्रभावित होने वाली जलापूर्ति के संबंध में पानी की टेंकरों आदि के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था कराते हुए इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें, एवं यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र की जनता को पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से हो।
संबंधित क्षेत्र के संबंध में क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी को दूरसंचार व्यवस्था बाधित होने के संबंध में भी जानकारी दी, जिस पर जिलाधिकारी ने दूरसंचार विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वे वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर संचार व्यवस्थायें जल्द से जल्द सुचारू करना सुनिश्चित करें। शामा लीती गोगिना मोटर मार्ग के संबंध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे प्रथमिका के आधार पर इस मोटर मार्ग को खुलवाने हेत सभी विभागों से निरंतर अनुश्रवण करते हुए दैनिक रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित करे।
जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग कपकोट के शामा-तेजम मोटर मार्ग किमी 52 के स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधि0अभि0 लोनिवि द्वारा अवगत कराया कि उक्त मोटर मार्ग को आज शाम तक यातायात हेतु सुचारू कर दिया जायेगा। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा भानी-हरसिंग्याबगड किमी 03 एवं पीएमजीएसवावाई का मार्ग कपकोट-कर्मी-तोली किमी 12, तोली-बघर किमी 02 आदि सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर वहॉ विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभाग यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें कि उनसे संबंधित अवरूद्ध मोटर मार्गों पर प्राथमिकता के अनुरूप कार्य हो ताकि अवरूद्ध मोटर मार्ग को जल्द से जल्द आवाजाही हेतु खोला जा सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि संबंधित विभाग मोटर मार्गों में गुणवत्तापरक रूप में कार्य करायें, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाशत नहीं की जायेगी। उन्होंने पेयजल विद्युत, दूरसंचार, एवं संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद अन्तर्गत अवरूद्ध होने वाले मोटर मार्गों से संबंधित क्षेत्रों में संबंधित विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता से करते हुए यह सुनिश्चित करें कि संबंधित क्षेत्र में विद्युत, पेयजल, संचार आदि आवश्यक सुविधायें लम्बे समय तक बाधित न हो, इसके संबंध में संबंधित सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना के अनुरूप कार्य करते हुए संबंधित क्षेत्र की जनता को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर त्वरित लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील कपकोट का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील अन्तर्गत बनाये गये कन्ट्रोल रूम आदि का निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आपदा के दृष्टिगत तहसील में रखे गये विभिन्न प्रकार के उपकरण ठीक दशा में अर्थात वह कार्य कर रहे हो यह सुनिश्चित करें साथ ही नियमित अन्तराल पर उपकरणों को चलाने आदि के संबंध में कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से निर्देशित करें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पाण्डेय, पीएमजीएसवार्इ अनिल चौधरी, अधि0 अभि0 विद्युत भाष्करानंद पाण्डे, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी गंगागिरी गोस्वामी, तहसीलदार नवाजिश खलीक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें