बागेश्वर:-डीएम की नई पहल , स्वास्थ्य केंद्रों में टेली मेडिसन-टेली कंसल्टेंसी शुरू
बागेश्वर। जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा नवीन पहल करते हुए जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर टेलीमेडिसन/टेलीकंस्लटेंसी की सेवायें प्रारम्भ की गयी है। इस सुविधा के अन्तर्गत वर्तमान के बागेश्वर के छानी व बनलेख स्वाथ्य केन्द्र तथा गरूड़ के कौसानी व कन्धार स्वास्थ्य केन्द्र में जिलाधिकारी द्वारा ब्राडबैण्ड के माध्यम से इंटरनेटर की सुविधा उपलब्ध करवाते हुए टेलीमेडिसन/टेलीकंस्लटेंसी की सुविधा को बहाल किया गया है।
इस सुविधा के अन्तर्गत मरीज संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र में पहुॅचकर इंटरनेट के माध्यम से संबंधित बीमारी के विशेषज्ञ से परामर्श प्राप्त कर सकता है। इस प्रकार मरीज को जनपद अन्तर्गत ही बेहतरीन चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध हो सकेगा और उसे अनावश्यक रूप से अन्यत्र किसी दूसरे स्थान में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के प्राथमिकताओं में शामिल स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी इस नवीन प्रयोग को धरातलीय स्वरूप प्रदान किया गया है ताकि जनपदवासियों को चिकित्सकों के अभाव होने के बावजूद भी बेहतरीन चिकित्सीय परामर्श प्राप्त हो सके और उन्हें अनावश्यक रूप से चिकित्सीय उपचार हेतु किसी अन्य स्थान पर न जाना पड़े। इस सुविधा के अन्तर्गत दिल्ली, श्रीनगर मेडिकल कालेज आदि जैसे बड़े संस्थानों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में जल्द ही शामा, फरसाली जैसे क्षेत्रों में भी टेलीमेडिसन/टेलीकंस्लटेंसी की सेवायें की शुरूआत करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये है ताकि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में भी इंटरनेट के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों की चिकित्सीय परामर्श प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को यह भी निर्देश दिये है कि इस नवीन प्रयोग का धीरे धीरे जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में चरणबद्ध रूप में विस्तार किया जाय, ताकि जनपदवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायी जा सके।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मजबूत करने के दृष्टिगत चिकित्सा विभाग को सीटी स्केन, र्इको मशीन, र्इसीजी जैसे उपकरणों को स्थापित करने हेतु नियमानुसार प्रस्ताव निर्मित कर तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिये है साथ ही जनपद में बेस अस्पताल एवं 75 लाख की लागत से निर्मित होने वाले एक अतिरिक्त आर्इसीयू के संबंध में प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। जिससे जनपद में जहॉ एक ओर चिकित्सीय सुविधायें मजबूतत होंगी वहीं दूसरी ओर तकनीकी के इस्तेमाल से विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी चिकित्सीय परामर्श आम जनपदवासियों को जनपद अन्तर्गत ही प्राप्त हो सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें