बागेश्वर:-जिले में 85 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
बागेश्वर जिले में 85 लोगों ने जीती कोरोना से जंग , कुल 93 मरीजों में से 85 हुए ठीक
बागेश्वर:- कोरोना संक्रमण महामारी को आमजनमानस में फैलने से रोकने के लिए इसके लिए तैनात कियें गयें नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जिला कार्यालय में बैठक आहूत कर उनके द्वारा कियें जा रहें कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम से जनपद में अब तक आयें प्रवासियों एवं होम, फैसीलिटी तथा संस्थागत क्वारंटीन सेंटरों में क्वारंटीन कियें गयें व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। तथा क्वारंटीन सेंटरों में क्वारंटीन कियें गयें व्यक्तियों का कियें गयें कांटै्रक्ट टे्रसिंग के संबंध में जानकारी भी ली।
बैठक में नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम (कांटै्रक्ट टे्रसिंग) शंकर बोरा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि अब तक जनपद में विभिन्न राज्यों एवं राज्य के विभिन्न जनपदों से 37458 प्रवासी आ चुकें हैं, जिसमें से 33747 व्यक्तियों द्वारा 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूर्ण कर ली गयी हैं, तथा 3711 विभिन्न क्वांटीन सेंटरों में क्वारंटीन कियें गयें हैं, जिसमें 216 संस्थागत, 260 फैसीलिटी तथा 3235 लोग होम क्वारंटीन कियें गयें हैं।
उन्होने यह भी अवगत कराया कि विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों में क्वारंटीन कियें गयें व्यक्तियों से कंट्रोल रूम द्वारा 3090 व्यक्तियों से संपर्क किया गया हैं, जिसमें सभी व्यक्तियों का स्वास्थ ठीक बताया गया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जिन व्यक्तियों से फोन से संपर्क नहीं हो पाया हैं उनकी टे्रसिंग बी0आर0टी0 व सी0आर0टी0 के माध्यम से की जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दियें कि जिन लोगो से संपर्क नहीं हो पा रहा हैं या उनका नंबर मिल पा रहें हैं ऐसे लोगो की सूची तैयार करते हुए पुलिस तथा संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी के साथ ही स्वास्थ विभाग को भी उपलब्ध करा दें, ताकि संबंधित क्षेत्रों के पुलिस क्षेत्राधिकारियों खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से ग्राम प्रधानो एवं स्वास्थ विभाग द्वारा आशाओं के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की जाय।
उन्होने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाय, ताकि संक्रमण किसी भी दशा में आम जनमानस में न फैल पायें इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सर्तकता एवं गंभीरता से कार्य करें। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि जो व्यक्ति संस्थागत, फैसीलिटी एवं होम क्वारंटीन हैं उनसे क्वारंटीन नियमों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें यदि किसी व्यक्ति द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता हैं, तो उसके विरूद्ध कडी कारवाई सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल एवं नोडल अधिकारी के0एन0तिवारी को निर्देश दियें कि रात्रि के समय जनपद मे आने वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से डाटा तैयार व स्वास्थ परीक्षण हो इसके लिए उन्होंने जनपद की सीमा पर बनाायें गयें पुलिस बैरियर पर रजिस्टर मेन्टेन करते हुए आने वाले व्यक्तियों की पूर्ण जानकारी तैयार की जाय, तथा उसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के चिकित्सालय में भी उपलब्ध करायी जाय। ताकि आने वाले व्यक्तियों का संबंधित क्षेत्र के चिकित्सालय में अनिवार्य रूप से स्वास्थ परीक्षण हो सकें। इसके लिए उन्होने पुलिस, स्वास्थ विभाग एवं संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी एक्टिव कांटै्रक्ट टे्रसिंग से भी जनपद में हार्इ रिस्क कांटै्रक्ट वाले व्यक्तियों की टे्रसिंग आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिस पर नोडल अधिकारी ने बताया कि हार्इ रिस्क वालों को व्यक्तियों से संपर्क किया गया जिसमें टे्रसिंग किये गयें सभी व्यक्तियों के सैंपल लियें गये हैं, तथा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से एक व्यक्ति की टे्रसिंग की गयी हैं, जिसका सैंपल लिया गया हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दियें कि हाई रिस्क कांटै्रक्ट वाले मामलों में गंभीरता से कार्य किया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय, तथा जानकारी मिलने पर तत्काल संबंधित क्षेत्र की स्वास्थ टीम द्वारा संबंधित व्यक्ति का स्वास्थ परीक्षण कराया जाय।
जिलाधिकारी ने आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी प्राप्त की जिस पर नोडल अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 32605 लोगो द्वारा आरोग्य सेतु एप को लाउनलोड किया जा चुका हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें निर्देश दियें कि आरोग्य सेतु एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही इस एप को सभी जनपदवासियों द्वारा अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण के जनपद में अब तक 93 पॉजिटिव मामले आ चुकें हैं जिसमें से 85 लोग ठीक होने पर कोविंड चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजे गया हैं, तथा एक व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं। वर्तमान समय में 7 एक्टिव केस हैं जिनका कोविंड चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा, जिला पूर्ति अधिकार अरूण कुमार वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें