बागेश्वर:- जिले को मिली दो नई एंबुलेंस , प्रभारी डीएम ने दिखाई हरी झंडी
बागेश्वर 31 जुलाई, 2020
। जनपद के दूरस्त क्षेत्रों में आकस्मिक स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो तथा आम जनमानस को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायी जाय इसके लिए प्रभारी जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर से राज्य आपदा मोचन निधि से उपलब्ध करायी गयी 02 एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने कहा कि जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि से 30 लाख की धनराशि मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायी गयी है। जिससे 02 बेसिक लाईफ स्पोर्ट एम्बुलेंस क्रय की गयी है जिसमें ऑक्सीजन सहित सभी सुविधायें उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उक्त वाहनों का रजिस्ट्रशन विभाग द्वारा करा लिया गया हैं, तथा उक्त वाहनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजनाथ एवं काण्डा को उपलब्ध करायी जा रही है जिससे कि दूरदराज के ग्रामीणों को इसका लाभ उपलब्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक सेवाओं को और बेहतर करने के लिए खनिज न्यास फाउंडेशन से धनराशि स्वीकृत करायी गयी है जिसके माध्यम से एक और एडवांस लाईफ स्पोर्ट एम्बुलेंस क्रय की जायेगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0 जोशी ने कहा कि जनपद में कुल 12 एम्बुलेंस है जिसमें कतिपय एम्बुलेंस खराब स्थिति में है तथा काण्डा एवं बैजनाथ में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं है तथा राज्य आपदा मौचन निधि से उपलब्ध करायी गयी एम्बुलेंस को इन स्वास्थ्य केन्द्रों में भेजा जा रहा है, जिससे कि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी0के0 सक्सेना, डॉ एन0एस0 टोलिया, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें