बागेश्वर- जिला कौशल विकास समिति का गठन
बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला कौशल विकास समिति (डी0एस0सी) की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जनपद के प्रशिक्षित एवं हुनरमंद लोगो को विभिन्न विभागों में संचालित रोजगारपरक योजनाओं से लाभान्वित करना है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी से योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में जिला कौशल विकास समिति का गठन किया गया हैं, जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, जिला सेवायोजन अधिकारी सदस्य सचिव, प्रधानाचार्य नोडल आईटीआई संयोजक, प्रधानाचार्य नोडल पॉलीटेक्निक, प्राचार्य महाविद्यालय, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीआईओ एनआईसी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, सहायक श्रम आयुक्त, लीड बैंक अधिकारी तथा उद्योग प्रतिनिधि जनपद के उद्योग संघ के अध्यक्ष को सदस्य नामित किया गया हैं तथा परियोजना निदेशक जिला ग्राम्या विकास अभिकरण को जिलाधिकारी द्वारा नामित सदस्य बनाया गया हैं। उन्होने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य जनपद में स्किल गैप चिन्हित कर जिला कौशल विकास योजना का प्लॉन तैयार करना, जनपद में विभागों द्वारा क्रियान्वयन कियें जाने वाले योजनाओं के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण केंद्रों का नियमित निरीक्षण करना एवं उसकी सूचना उत्तराखंड कौशल विकास मिशन को उपलब्ध कराना, जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अनुश्रवण कर सूचना संकलित करना, ताकि जिले स्तर पर कौशल विकास की पूर्ण स्थित स्पष्ट हो सकें। जिले में स्थापित औधोगिक ईकाइयों की वर्तमान तथा भविष्यकात्मक का आंकलन कर कौशल प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण क्षेत्र चिन्हित कर उत्तराखंड कौशल विकास मिशन को अवगत कराना तथा रोजगार के क्षेत्र में जिले की संभावनाओं का आंकलन कर ऐसे व्यवसायों की पहचान कर जिसमें रोजगार के संभावनायें अधिक हैं इस आंकलन के आधार पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जनपद में कौशल प्रशिक्षण आयोजित कियें जाने हेतु प्रस्तावन उत्तराखंड कौशल विकास मिशन का उपलब्ध कराना आदि कार्य सम्मिलित हैं। तथा योजना के बारे में स्लाइड के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देश दियें कि कौशल विकास योजना को जनपद में सफल क्रियान्वयन एवं स्वरूप देने के लिए योजना के लिए कार्ययोजना बेहतर ढंग से तैयार करना बहुत जरूरी हैं, जिससे कि योजना सफल हो सकें तथा अधिक से अधिक लोगो को इससे लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए उन्होने सभी अधिकारियों को 15 दिन के भीतर अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना तैयार करते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि जनपद में विभिन्न विभागो के माध्यम से जो प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जाता हैं उसके लिए प्रशिक्षण केंद्रों एवं प्रशिक्षको की सूची भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दियें कि जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में कई वर्षो से कार्य कर रहें हुनरवान एवं कुशल कारीगर कार्य कर रहें हैं किंतु उनके पास अनुभव तो हैं पर प्रमाण पत्र नही हैं ऐसे लोगो को चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार की जाय तथा उन्हें उचित प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें जाय, ताकि वे अपने हुनर एवं कला का बेहतर से बेहतर ढंग से प्रदर्शन करते हुए जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें, तथा योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक लोगो को उपलब्ध करा सकें।
जिलाधिकारी ने जनपद में रोजगार मेलों के आयोजन एवं विभिन्न पोर्टल का प्रचार-प्रसार के लिए उन्होने जिला सेवायोजन अधिकारी को प्लॉन तैयार कर ऑनलार्इन कैरियर कांउसलिंग कराने के निर्देश दियें। उन्होने योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए दीर्घकालीन एवं अल्पकालीन प्लॉन तैयार करते हुए अधिक से अधिक लोगो को इस योजना से लाभान्वित करे। उन्होने जनपद में परम्परागत कला संस्कृति के स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों का कौशल की आवश्यकताओं का आंकलन करने के लिए जिला पर्यटन अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने पर्यटन, उद्यान, कृषि तथा पशुपालन विभाग को निर्देश दियें कि जनपद में पर्यटन, उद्यान, कृषि तथा पशुपालन के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं इसके लिए उन्होने सभी विभागों की बेहतर कार्ययोजना बनाने के को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, महाप्रबंधक उद्योग जी0पी0 दुर्गापाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0 मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आर0के0 सिंह, अधि0अधिकारी नगर पालिका राजेदव जायसी, लीड बैंक अधिकारी एन0आर0 जौहरी, अश्विनी टोगडे, उद्यमी दलीप खेतवाल आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें