बागेश्वर- क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट अंतर्गत अस्पतालों का पंजीकरण अनिवार्य:DM
बागेश्वर 31 दिसंबर। जनपद में उच्च गुणवत्तायुक्त बेहतर स्वास्थ सेवायें उपलब्ध कराने के दृष्टिगत क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुर्इ।
बैठक में जिलधिकारी द्वारा जनपदवासियो को बेहतर स्वास्थ सेवायें उपलब्ध कराने के दृष्टिगत प्रस्तावित कल्याण अस्पताल बागेश्वर को प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन देने की अनुमति प्रदान की गयी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद अंतर्गत 21 सरकारी एवं निजी स्वास्थ केंद्र/अस्पताल पंजीकृत हैं। क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ केंद्रों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जनपद अंतर्गत पंजीकृत सभी स्वाास्थ केंद्रों/अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि स्वास्थ विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी स्वास्थ केंद्र/अस्पताल अपने कार्यो का संचालन करें।

उन्होने स्वास्थ विभाग को यह भी निर्देश दियें कि विभिन्न प्रकार के स्वास्थ सेवाओं हेतु पंजीकरण होने वाले आवेदनों को निर्धारित समयावधि के अंतर्गत समिति के समक्ष रखना प्रस्तुत करें, ताकि नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही अमल में लायी जा सकें। समिति के समक्ष दो केंद्रों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण के संबंध में प्रस्ताव रखे गयें जिसमें कल्याण अस्पताल बागेश्वर हेतु प्रोविजनल रजिस्टे्रशन की अनुमति प्रदान की गयी एवं दूसरे प्रस्ताव के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार विलंब शुल्क वसूल करते हुए अग्रेतर कार्यवाही करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दियें कि जनपद में किसी भी स्वास्थ केंद्र आदि में भ्रूण परीक्षण न किया जाय, इसे रोकने को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत विभिन्न क्लीनिकों आदि का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दियें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0 डी0जोशी, कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत डॉ0 सुनील, डॉ0एस0पी0 त्रिपाठी, डॉ0 रीमा उपाध्याय, डॉ0 प्रमोद जंगपांगी, डॉ0 ममता तथा स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहें। ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें