बागेश्वर: कोविड-19 के चलते इस स्वरूप में आयोजित होगा उत्तरायणी मेला
कोविड-19 के चलते केवल धार्मिक स्वरूप में ही आयोजित होगा बागेश्वर का ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला
डीएम विनीत कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
बागेश्वर 02 जनवरी। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत इस वर्ष जनपद में उत्तरायणी मेले को केवल धार्मिक स्वरूप में ही आयोजित किया जा रहा हैं इस संबंध में की गयी विभिन्न तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकरी ने नगर पालिका को संबंधित स्थलों में प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था करने व पर्याप्त मात्रा में अस्थायी शौचालयों की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें तथा स्थायी शौचालयों में बिजली, पानी तथा सफाई आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दियें। उन्होंने स्वास्थ विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि इस दौरान जनपद में स्नान एवं उपनयन के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों आदि का थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए कोविड के दृष्टिगत जारी गाइडलाइंस के अनुरूप उनकी जांच आदि कराते हुए अग्रेतर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय हैं कि उत्तरायणी पर्व जनपद बागेश्वर का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक मेला हैं, किंतु इस वर्ष कोरोना वायरस के दृष्टिगत केवल धार्मिक रूप में मेले का अयोजन किया जा रहा हैं जिसमें श्रद्धालु द्वारा तीर्थ स्नान तथा उपनयन संस्कार आदि धार्मिक अनुष्ठान ही कर सकेगे।
जिलाधिकारी ने मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी बागेश्वर को निर्देशित करते हुए कहा कि वे धार्मिक रूप से आयोजित होने वाले उत्तरायणी पर्व के दौरान आने वाले तीर्थ यात्रियों की इंट्री व एक्जिट पाइंट बनाते हुए वहां पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ एवं सुरक्षा की टीमों को तैनात करना सुनिश्चित करे। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि इस दौरान हैल्प डेस्क/कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाय, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनार्इ न हो। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि वे इस दौरान पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल की तैनाती करना सुनिश्चित करें, साथ वाहनों की पार्किंग आदि के लिए पूर्ण निर्धारित स्थलों पर निर्धारित समय के लिए वाहनों को डायवर्ड करायें, ताकि इस दौरान अनावश्यक भीड एवं जाम आदि कि स्थिति न हो। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी, वार्ड मैंबर नीमा दफौटी, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, उपजिलाधिकरी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, अधि0अधि0 नगर पालिका बागेश्वर राजेदव जायसी, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानंद पांडे, जल संस्थान एम0के0 टम्टा, डॉ0एन0एस0 टोलिया, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें