बागेश्वर-कोरोना से निपटने के लिए कई टीमों का गठन ,दो हजार अधिकारी-कर्मचारी किए प्रशिक्षित-जिलाधिकारी
बागेश्वर 11 अप्रैल, 2020। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव, नियत्रण एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा हैं। इस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए लगायें जा रहें अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण टीम द्वारा लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
इसी क्रम में आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की उपस्थिति में प्रशिक्षण टीम द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों के लगभग 40 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कारोना वायरस संक्रमण कोविड-19 पूरे विश्व में महामारी के रूप में परिलक्षित हो रहा
हैं। जिसको फैलने से रोकने के लिए सावधानी बरतनी बहुत आवश्यक हैं इसलिए
यह जरूरी हैं इसमें इस कार्य में जो भी अधिकारी एवं कार्मिक लगायें जा रहें हैं उनका प्रषिक्षित होना आवश्यक हैं, जिससे कि वह अपनी खुद की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा भी कर सकें। इसी लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता एवं सावधानी के साथ कर सकें।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षात्मक उपायों के बारे में प्रषिक्षण टीम द्वारा उन्हें जो भी प्रषिक्षण एवं जानकारियां दी जा रही हैं उन बातों को गहनता से समझे, किसी प्रकार की शंका एवं दुविधा होने पर तत्काल प्रषिक्षण टीम से संवाद करें ताकि शंका का समाधान हो सकें, इसमें किसी प्रकार की भ्रांति एवं दुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी को करना चाहिए, तभी हम इस संक्रमण पर काबू पा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत प्रषिक्षण टीम द्वारा ऑनलाईन भी प्रषिक्षण दिया जा रहा
हैं, जिसमें अब तक लगभग 2000 अधिकारी एवं कार्मिकों को प्रषिक्षित किया जा चुका हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया हैं, इस संक्रमण को रोकने एवं नियंत्रण के लिए जनपद में कई टीमों को गठन किया गया हैं। जिसमें सभी टीमों द्वारा अपने
दायित्वों को निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि होम कोरोनटाईन एवं संस्थागत कोरोनटाईन में रखें गयें नागरिकों के अनुश्रवण एवं कांटै्रक्ट ट्रेसिंग के लिए रैपिड रिस्पांस टीम, ब्लॉक रिस्पांस टीम व सीटी रिस्पांस टीम तथा पुलिस व एल.आई.यू., तथा ग्राम
स्तर पर फील्ड कर्मचारी एवं ग्राम प्रधानां द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही हैं तथा स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा बाहर से आयें हुए व्यक्तियों का निरन्तर स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा हैं। ईश्वर की कृपा से जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति शून्य हैं आगे भी यह स्थिति निरन्तर ऐसे ही रहें इसके लिए यह जरूरी हैं कि इस महामारी पर काबू पाने के लिए सभी तैयारियां की जानी नित्यांत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी एवं कर्मचारी की किसी भी क्षेत्र में ड्यूटी लगायी जाती हैं तो वह बडी उत्साह एवं साकारात्मकता के साथ अपने कार्यो का निर्वहन करेंगे तथा अपने उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे, तभी हम इस संक्रमण पर विजय पा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में उन्हें जो भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी हैं उसी के अनुरूप अपने कार्यो का निर्वहन करेंगे तथा वायरस संक्रमण के बचाव एवं नियत्रण के लिए आम जनमानस को भी जागरूक करेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी
अधिकारियों को निर्देष दियें हैं कि वे सभी से लॉकडाउन का पालन
करायें एवं शासन द्वारा जो भी दिशा-निर्देश एवं गाईड प्राप्त हेती हैं उसी के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। प्रषिक्षण टीम द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम, नियत्रण एवं इसमें
बरती जाने वाली सावधानी के संबंध में स्लाईड षो के माध्यम से विस्तार से जानकरी दी गयी। प्रषिक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झॉ, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी.एस.रावत, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय षंकर, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, डॉ0 बी.आर.धनखड, डॉ0 कमल पंत, डॉ0 एन.एस.टोलिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें