बागेश्वर-कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण..
बागेश्वर,09 अप्रैल।
कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के बचाव, रोकथाम एवं नियत्रण के लिए
जनपद में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता के साथ मुस्तैदी से कार्य
किया जा रहा हैं।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जनपद में कोरोना
वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के उपाय के लिए कई टीमों का गठन
किया गया हैं, इसी के दृष्टिगत जनपद में कोरोना वायरस महामारी जैसे बीमारी से
निपटने के लिए इसमें लगें अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत
प्रशिक्षण टीम का गठन किया गया है।
जिनके द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के
रोकथाम के लिए लगें अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पहले अपनी सुरक्षा करते
हुए अन्य को किस प्रकार से इसके बचाव व रोकथाम के बारे में बताना हैं के
संबंध में उन्हें प्रषिक्षण दिया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने प्रषिक्षण टीम
को स्पष्ट निर्देश दियें हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण को हम तभी फैलने से
रोक पायेंगे जब इस कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा
का किस प्रकार से ख्याल रखना हैं, इसकी पूरी जानकारी हों, इसके लिए यह आवश्यक हैं
कि इस कार्य में लगे अधिकारियों एवं कार्मिकों को भलि भांति पहल
प्रषिक्षित होना आवष्यक हैं, ताकि वे इस संक्रमण के बारे में आम जनमानस को
इसके रोकथाम एवं बचाव के बारे में जानकारी मुहैया करा सकें।
जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित टीम में जिला होम्योपैथिक
अधिकारी/नोडल अधिकारी प्रषिक्षण डॉ0 बी0आर0 धनखड, अपर मुख्य
चिकित्साधिकारी डॉ0 एन0एस0टोलिया, उप मुख्य पषु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल
पंत की टीम द्वारा दिनांक 23 मार्च, 2020 से लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के
रोकथाम एवं नियत्रण के लिए लगायें गयें अधिकारियों एवं कार्मिकों को
प्रषिक्षण दिया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज विकास भवन सभागार में दो
पालियों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा ग्राम
विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों सहित लगभग 87 अधिकारियों एंव
कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से किस प्रकार से अपनी सुरक्षा एवं किन-किन
बातों का विशेष ध्यान रखते हुए सावधानी बरतनी हैं, के बारे में प्रशिक्षित
किया गया। ताकि उन्हें जो भी कार्य एवं दायित्व दिये जाय, उस कार्य को वे
सावधानी एव सजगता से करते हुए आम जनमानस को भी इसके बचाव एवं सुरक्षा के बारे
में बेहतर ढंग बता पायें।
प्रषिक्षण टीम द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के
संबंध चिकित्सालयां के डॉक्टरों एवं अन्य स्टॉफ, आंगनबाडी
सुपरवाईजर एवं कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री, अतिथि गृह कर्मी, पुलिस कर्मी, फायर
स्टेषन के पुलिस कर्मी, कोतवाली के पुलिस कर्मी, विकास भवन में तैनात यहां कर्मचारियों, अतिथि गृह व पर्यटक आवास गृह में कार्य कर रहें स्टॉफ, वाहन
चालकों, कंट्रेल रूम में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों, तहसील के
राजस्व कर्मचारियों, सफाई कार्य में लगें कर्मचारी लगभग 577 को प्रशिक्षण
दिया जा चुका हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, नोडल अधिकारी
प्रषिक्षण डॉ0 बी0आर0 धनखड, डॉ0 एन0 एस0 टोलिया, डॉ0 कमल पंत सहित
विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें