बागेश्वर:-कोरोना के साथ डेंगू से भी जंग की तैयारी
बागेश्वर 28 जून, 2020। अधि0अधि0 राजदेव जायसी द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रभाव को रोकने एवं डेंगू जैसी बीमारी न फैले इसके लिए अब तक 500 लीटर सोडियम हाईपो क्लोराइड छिडकाव किया जा चुका है वहीं लगभग 50 लीटर मैलथीन का भी छिडकाव किया गया हैं जिसका प्रयोग फांगिंग के लिए किया जाता हैं। साथ ही नगर पालिका बागेश्वर द्वारा समस्त वार्डो में वाहनों के अतिरिक्त 34 महिलाओं के माध्यम से भी डोर टू डोर कूडा संग्रहण का कार्य करते हुए लोंगो को स्वच्छता के संबंध में जागरूक भी किया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा सेनेटाइजेशन हेतु रविवार को साप्ताहिक बंदी के दृष्टिगत विशेष कार्यक्रम चलाने के निर्देश दियें गयें हैं जिसके अनुरूप ही यह कार्यवाही की जा रही हैं।

उल्लेखनीय हैं कि जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रभाव को रोकने एवं डेंगू जैसी बीमारी न फैले इसके लिए स्थानीय निकायों द्वारा लगातार अपने क्षेत्रान्तर्गत सैनेटाइजेशन आदि का कार्य किया जा रहा हैं। जिसमें विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, कार्यालयो व क्वारंटीन सेंटरों के साथ-साथ स्थानीय बस्तियों आदि क्षेत्रों में भी सैनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत सेाडियम हाईपो क्लोराइड ब्लीचिंग पाउडर आदि के छिडकाव आदि के साथ ही फांगिंग का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा सेनेटाइजेशन के लिए रविवार को साप्ताहिक बंदी के दृष्टिगत विशेष कार्यक्रम चलाने के निर्देश दियें गयें हैं ताकि जनपद में कोरोना के बढते प्रभाव को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकें एवं डेंगू जैसी बीमारी का जनपद में पदार्पण न हो सकें। जिसमे पार्को, महत्वपूर्ण चौराहों, सार्वजनिक दुकानों व स्थानीय बस्ती आदि में विशेष अभियान के तौर पर सैनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा हैं।

इस विशेष अभियान में जहां एक ओर नगर पालिका बागेश्वर एवं नगर पंचायत कपकोट द्वारा अपनेद क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों को सैनेटाइज किया गया वहीं जिला पंचायत द्वारा कौसानी के विभिन्न होटलों, सार्वजनिक स्थानों व दुकानो आदि को भी सैनेटाइजेशन किया जा रहा हैं।
इसे भी पढ़ें—
407 ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान
बागेश्वर 28 जून, 2020 । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने तथा आम जनमानस को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं उपाय के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से गठित प्रचार-प्रसार टीमों द्वारा अब तक जनपद की समस्त 407 ग्राम पंचायतों में दो बार जागरूकता के संबंध में जानकारियां की दी जा चुकी हैं। इस संबंध में नोडल अधिकारी प्रचार-प्रसार के0एन0 तिवारी ने अवगत कराया हैं कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में अधिक से अधिक लोंगो तक कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दियें जाने के साथ-साथ दो गज की दूरी, फेस कवर, हाथ धोने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी देने उपलब्ध कराने के साथ-साथ आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने हेतु जनपद में गठित प्रचार-प्रसार टीमों द्वारा जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में पहुंचकर वहां की स्थानीय जनता को जागरूक किया जा रहा हैं।

इस क्रम में जनपद की समस्त 407 ग्राम पंचायतों को प्रचार-प्रसार टीमों द्वारा दो बार कवर किया जा चुका हैं। यह क्रम निरन्तर जारी हैं। वहीं दूसरी ओर जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु क्या करें और क्या न करें के संबंध में विस्तृत जानकारी युक्त लगभग 25 हजार पम्पलेटों को जनपद के विभिन्न स्थानों में लगाया जा चुका हैं। तथा अब तक जनपद में लगभग 35 हजार लोगो द्वारा आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड भी करवाया जा चुका हैं, ये सभी क्रम जनपद में निरन्तर जारी हैं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार गठित प्रचार-प्रसार टीमों द्वारा डेंगू संक्रमण के बारे में भी जानकारियां आम लोंगो तक पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं।
प्रचार-प्रसार टीमों द्वारा टीमों द्वारा बिलौना, तहसील रोड, सरयू पुल, गोमती पुल, कठायताबडा, दुग बाजार तथा नुमाईशखेत आदि जैसे शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गयी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें