बागेश्वर-कांडा में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा मैक्स वाहन-महिला की मौत
बागेश्वर के कांडा में दर्दनाक हादसा ,
खाई में गिरी जीप ,महिला की मौत, चालक लापता
तीन लोग घायल ,अस्पताल में भर्ती
बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद अंतर्गत कांडा में दर्दनाक हादसा। गहरी खाई में गिरी मैक्स जीप। महिला की मौत ,चालक लापता ,तीन घायल। कांडा तहसील के दुरस्थ क्षेत्र घोड़ागाड़ के समीप रविवार देर रात हुआ हादसा। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी। इस हादसे में एक महिला जीप के नीचे दब गई। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चालक लापता है। तीन घायलों को सीएचसी कांडा में भर्ती किया गया है। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फसॅवाण ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन, डीएम, एसपी आदि को दी। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल को रवाना हो हुई।
रविवार की देर रात बेरीनाग से जीप यूके 02/1033 सवारियों को लेकर कमस्यारघाटी जा रही थी। घोड़ागाड़ के पास खाई में गिरकर एक पेड़ पर अटक गई। जीप में सवार 65 वर्षीया गोपुली देवी पत्नी श्याम लाल भिनगड़ी पिथौरागढ़ वाहन के नीचे दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल घायल प्रेम प्रकाश पुत्र बहादुर राम निवासी टाना सिमकुना, रोशन कुमार पुत्र जीवन लाल निवासी टाना सिमकुना तथा सुरेंद्र कुमार पुत्र श्याम लाल, भिनगड़ी पिथौगराढ़ को पुलिस प्रशासन की टीम तथा आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से खाई से निकालकर सीएचसी कांडा पहुंचाया।
जबकि वाहन चालक अजय कुमार सिमकुना निवासी का कहीं पता नहीं चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की टीम खोजबीन में जुटी हुई थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें