बागेश्वर- जिला अस्पताल के वार्डों में पाइपलाइन से आक्सीजन ,डीएम ने किया शुभारंभ
बागेश्वर। जनपद बागेश्वर के लिए खुशी की बात है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई उपलब्धी हासिल की है जिसमें आकस्मिक सेवाओं को बेहतर करने के लिए मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज जिला चिकित्सालय बागेश्वर में पाइपलाइन के माध्यम से सभी वार्डों में उपलब्ध करायी जा रही ऑक्सीजन सुविधा का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद ने आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धी हासिल की है कि गम्भीर रूप से बीमार मरीजों एवं जिन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है ऐसे मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है उन्हें अब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी, इसके लिए चिकित्सालय के सभी वार्डों में पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन व्यवस्था की गयी है। जिसमें चिकित्सालय में निरंतर ऑक्सीजन व्यवस्था बनी रहे इसके लिए 14 जंबो सिलेण्डर की व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिये है कि चिकित्सालय में स्थापित किये गये ऑक्सीजन सिलेण्डरों की निरंतर निगरानी करते रहें, इसमें किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न बरती जाय।
कित्साधिकारी बी0डी0 जोशी ने अवगत कराया है कि चिकित्सालय में पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई जाने के लिए चिकित्सालय में 86 प्वाइंट गये है तथा वर्तमान में चिकित्सालय में 60 बैडों तथा 07 जीआरटी बैडों में यह व्यवस्था की गयी है। इस कार्य में 22 लाख 83 हजार की धनराशि व्यय हुई है। उन्होंने कहा कि यह कार्य कार्यदायी संस्था अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक ललित सिंह टोलिया, सहायक अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग सुनील सिंह दत्ताल, डॉ0 मुन्ना लाल, तहसील बागेश्वर नवाजिश खलीक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें