बहराइच:-कोरोनाकाल में चौथी बार साधनारत सत्य साधक, 20 अगस्त को महायज्ञ
:-सत्य साधक गुरु जी ने सभी भक्तजनों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं-आशीर्वाद
:-लोकमंगल की कामना को लेकर बहराइच में 36 दिवसीय साधना में लीन है गुरु जी
बहराइच (यूपी):-लोकमंगल की कामना को लेकर साधानारत सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने देश विदेश में बसे सभी भक्तजनों को जन्माष्टमी महापर्व की शुभ कामनाएं आशीर्वाद दिया है। अपने संदेश में सत्य साधक श्री गुरु जी ने कहा कि इस आपदाकाल में कोई भी भक्तगण घबराएं नहीं , सभी के ऊपर जगजननी मां पीतांबरा बगलामुखी जी की छत्रछाया बनी हुई है।
गौरतलब है कि जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी लोक मंगल की कामना को लेकर कोरोना काल में पिछले 6 माह से निरंतर निराहार कठोर साधनाएं कर रहे हैं।
वर्तमान में गुरु जी अपने आवास बहराइच में विगत 14 जुलाई से 36 दिवसीय निराहार साधना कर रहे हैं , गुरु जी की यह साधना आगामी 20 अगस्त को पूर्ण होगी , साधना पूर्ण होने के अवसर पर बलरामपुर पावन राप्ती नदी के तट पर मां बगलामुखी जी का विशेष हवन यज्ञ आयोजित किया जाएगा।

कोरोना काल में गुरु जी द्वारा लोक मंगल की कामना को लेकर यह चौथी साधना की जा रही है इससे पूर्व गुरु जी द्वारा मध्य प्रदेश के दतिया धाम , श्रावस्ती के बागेश्वरी मंदिर में 36-36 दिवसीय साधनाएं के अलावा अपने आवास में गुरु जी 18 दिन की साधना कर चुके हैं।
अपने संदेश में सत्य साधक श्री गुरु जी ने सभी भक्तों को कहा कि कोरोना रूपी आपदा काल में बिल्कुल भी हताश होने या घबराने की जरूरत नहीं है। गुरुजी ने कहा नियम संयम से रहें , गौ मूत्र ,गौ दुग्ध उत्पादों का सेवन करें , प्रातः सांयकाल जगजननी मां पीतांबरा का स्मरण करें।
गुरुजी ने कहा इस तरह की तमाम आपदाएं अनादि काल से आते रहीं हैं , जब जब भी इस धरा धाम में संकट आया है , देवताओं ने भी मां की शरण ली है। गुरुजी ने कहा मां की अनुकंपा से जल्द ही इस धरा धाम से यह महामारी खत्म होगी,
गुरुजी ने कहा सभी भक्त जनों के ऊपर मां की कृपा बरस रही है। मां के शरणागत जीव को चिंता नहीं करनी चाहिए।
इस दौरान गुरु जी ने सभी के स्वस्थ मंगलमय जीवन की कामना करते हुए शुभ आशीर्वाद दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें