बडी खबर-लॉकडाउन में फंसे लोग जा सकेंगे अपने घर, गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए देशभर में लॉक डाउन लागू है, लॉकडाउन के चलते देश में कई प्रवासी श्रमिक ,पर्यटक , तीर्थयात्री , अपने घरों से दूर अन्यत्र जगह में फंसे हुए हैं। गृह मंत्रालय ने इन फंसे हुए लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत फंसे हुए लोग अब अपने घरों को जा सकेंगे।
देशभर में विभिन्न राज्यों में फंसे पर्यटक तीर्थ यात्रियों और छात्र एवं प्रवासी मजदूरों को गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन से बड़ी राहत मिलेगी यह तमाम लोग अपने घरों की तरफ जा सकेंगे लेकिन इसमें गृह मंत्रालय ने कुछ प्रतिबंधों के साथ यह मंजूरी दी है कि जिसके तहत सभी राज्यों को उन तमाम प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जो इस समय किया जाना है वहीं राज्यों के बीच में भी आपसी सहमति होनी जरूरी है।
लोगों को भेजने से पहले सभी की स्वास्थ्य परीक्षण स्क्रीनिंग की जाएगी , यदि कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं पाया जाए तो उन्हें जाने की अनुमति दी जा सकती है।
जिसके बाद ही उन्हें जाने की मंजूरी दी जाएगी वहीं तमाम राज्यों को ऐसे लोगों को जाने के लिए रास्ता भी देना होगा वही संबंधित राज्यों को ही ऐसे लोगों के लिए बसों का इंतजाम भी करना होगा।
बता दें कि अकेले उत्तराखंड के ही कई हजार लोग देश भर के विभिन्न राज्यों में फंसे हैं इसके अलावा उत्तराखंड में अभी हजारों लोग दूसरे राज्यों के भी फंसे हुए हैं ऐसे में माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय के इस फैसले से बड़ी राहत मिलेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Dear sir ,
I am in Indore now with my wife due to some work last month now I want to come my home Nainital Khurpatal due to lockdown I am not able to come home please do the need full
Thanks
Warm regards
Nitesh Kanwal
बाहरी राज्यों में या अपने घर से किसी भी कारण से बाहर गए ंहर व्यक्ति को उसके घर तक पहुंचाने के लिए अब सरकारों द्वारा जल्दी ही उनतक पहुंचने के लिए पूरे देश में स्थानीय स्तर पर उस जगह से अपने घरों को जाने वालों की लिस्ट तैयार करवानी चाहिए।ताकी यह पता चल सके कि कहां के कितने लोग आने व जाने हैं।और साथ ही अपने वाहनों से अवागमन करने वालोें की लिस्ट भी तैयार कर उन्हें भी वापस जाने की अनुमति प्रदान की जाए।
Sir hum log ahamdabad mein phasein hai. Hum log Uttrakhand ke nainital district ke rahne wale hai. Kripiya karke hame apne ghar wapas bheja jaye.
Ghar jana hai
Almora