बिग ब्रेकिंग:- युवती अपहरण प्रकरण का 24 घंटे के भीतर खुलासा , जीजा-साले गिरफ्तार
:-पुलिस टीम पर इनामों की बौछार
:-मानव सेवा समिति समेत तमाम जन संगठनों ने पुलिस टीम को सम्मानित करने का किया एलान
(संजीव मीणा) लालकुआं(नैनीताल)। शनिवार देर रात्रि लालकुआं में हुए युवती के सनसनीखेज अपहरण
मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सतर्कता
दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस सहित अन्य टीम व स्पेशल आपरेशन
ग्रुप टीम की मदद से घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को घटना में
प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा साले हैं।
उनके खिलापफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर
रही है।

बताते चलें कि शनिवार देर रात्रि लालकुआं में खाना खाकर घर के
बाहर टहल रही युवती के अपहरण मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा
कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी
सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने उक्त प्रकरण में त्वरित एक्शन
लेते हुए एसओजी तथा पुलिस की कई टीमों को सक्रिय कर दिया था जिसके कारण
आरोपी जिले की सीमा से बाहर नहीं जा पाए उन्होंने बताया मामले में सोनू
उम्र 27 वर्ष निवासी खैरानी बिंदुखत्ता तथा आरोपी की मदद करने वाले इसके जीजा
कफील अहमद निवासी गंगा नहर काठगोदाम को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने
बताया प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवती उक्त युवक के साथ
वार्तालाप करती थी। उन्होंने बताया मामले में अभी पूछताछ जारी है। लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

गौरतलब है कि
वार्ड नंबर 4 निवासी जाहिद अली ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा था की भतीजी अपनी सहेलियों के साथ कोतवाली से
लगी सड़क पर टहल रही युवती का कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया है।
सहेलियों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने कार का पीछा किया। लेकिन कार
सवार युवती को लेकर हल्द्वानी की तरफ भाग निकले। युवती की बरामदगी की
मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर लालकुआं कोतवाली को
घेराव कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारी देर रात तक कोतवाली में ही जमे
रहे। रात करीब 12 बजे एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। परिजनों
से बातचीत कर युवती की बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन कर जल्द खुलासे
के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम को आईजी अजय रौतेला ने पांच हजार तथा
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने 2500 हजार का नगद ईनाम देकर पुरस्कृत किया।
:-सफलता पाने वाली पुलिस टीम
लालकुआं कोतवाल सुधीर कुमार, एसओजी प्रभारी अब्दुल कलाम, वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश सागर, एसआई दिनेश पंत, एसआई इन्द्रजीत, एसआई संजय बृजवाल, एसआई मनोज
कुमार, एसआई कमित जोशी, एसआई अजेन्द्र प्रसाद, परमिन्दर सिंह, मुमताज आलम, आनन्द पुरी, सुरेन्द्र शिंदे भावना जोशी, व सर्विलांस से किशन सिंह
शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें