(बडी खबर):- उत्तराखंड में 19 आईएएस अफसरों के तबादले
देहरादून। उत्तराखंड से आज की बडी खबर ,19 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को तकनीकी शिक्षा और अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गयी है।
अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गयी।प्रमुख सचिव आनंद वर्धन को खनन और अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी।,
सचिव एल फनेई से हटाया गया महानिदेशक आयुक्त उद्योग का कार्यभार संभालेंगे।सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव कृषि शिक्षा कृषि एवं कृषि विपणन और उद्यान का कार्यभार हटाया गया ।
सचिव शैलेश बगौली से हटाया गया सचिव आपदा प्रबंधन, सचिव आवास और मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की दी गई जिम्मेदारी,सचिव डी सेंथिल पांडियन को दिया गया सचिव आयुष और आयुषी शिक्षा विभाग ,सचिव नितेश कुमार झा से हटाया गया आवास तथा मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का कार्यभार,सचिव राधिका झा से हटाया गया ग्रामीण निर्माण कार्यभार सचिव हरबंस सिंह चुघ से हटाया गया सचिव गन्ना चीनी का कार्यभार ,बनाए गए सचिव कृषि शिक्षा एवं कृषि एवं कृषि विपणन तथा उद्यान,सचिव दिलीप जावलकर से हटाया गया, सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का प्रभार,प्रभारी सचिव एस ऐ मुरुगेशन को बनाया गया।
महानिदेशक आयुक्त उद्योग उत्तराखंड,प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को बनाया गया आबकारी, पंचायती राज तथा निदेशक पंचायती राज,प्रभारी सचिव ब्रजेश संत से हटाया गया सचिव पंचायती राज्य का कार्यभार,प्रभारी सचिव चंद्रेश कुमार यादव को बनाया गया प्रभारी सचिव जनगणना गन्ना चीनी शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आईएएस डा. नीरज खैरवाल को प्रबंध निदेशक पिटकुल बनाया गया है। पढें पूरी लिस्ट…
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें