फौज में भर्ती के लिए प्रशिक्षण, बेटियां कराटे सीखकर बन रही हैं आत्मनिर्भर , सोल्जर डिफेंस एवं स्पोर्ट अकादमी युवाओं के भविष्य निर्माण में कर रही है यह सराहनीय कार्य- पढ़ें पूरी खबर
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत बिंदुखत्ता गांव में स्थित सोल्जर डिफेंस एवं स्पोर्ट्स अकादमी युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए वरदान साबित हो रही है।
अकादमी में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा युवाओं को फौज में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण देकर शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है।
वहीं बेटियों को कराटे का प्रशिक्षण देकर आत्मरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
जिसमें नियमित रूप से प्रशिक्षण के अलावा समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।
अकादमी में आयोजित कार्यशाला में उपाध्यक्ष रमेश नाथ गोस्वामी ,सचिव नरेंद्र सिंह रजवार ,प्रशिक्षक प्रकाश मिश्रा व सतीश पंत ने युवाओं को आर्मी में होने वाली विभिन्न चरण की भर्तियों के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के लिए शारीरिक तथा मानसिक रुप से कैसे मजबूत बना जाए तथा अपने लक्ष्य को पाने के लिए हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और समय का कैसे उपयोग करना है आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
आगामी 26 फरवरी से भर्ती के लिए बच्चों को किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना होगा जिससे भर्ती में बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें पर भी चर्चा हुई।
प्रशिक्षक सतीश पंत ने बच्चों को कैरियर की विभिन्न संभावनाओं के बारे में बताया।
अकादमी के सचिव नरेंद्र सिंह रजवार ने आत्मरक्षा के बारे में बच्चों को बताया कि वर्तमान समय में अपनी आत्मरक्षा कैसे की जाती है । कराटे मार्शल आर्ट इसमें कैसे सहयोग करता है और लड़के और लड़कियां को आत्मनिर्भर बनना चाहिए।आत्मरक्षा बहुत जरूरी है जिससे शरीर, मन ,मस्तिष्क मजबूत होता है।
अकादमी के उपाध्यक्ष रमेश नाथ गोस्वामी ने आर्मी में होने वाली विभिन्न चरणों की भर्तियों के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बच्चों का उत्सावर्धन किया।
प्रशिक्षक प्रकाश मिश्रा ने नशे के बारे में जागरूक किया तथा स्पोट्स तथा सेना के विषय में अहम जानकारी देते हुए फौज में भर्ती होने के लिए शारीरिक लिखित , मेडिकल समेत तमाम जरूरी टिप्स दिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें