प्रवासियों को उनकी मंशा के अनुरूप रोजगार उपलब्ध करवाएं- कुमाऊं कमिश्नर
बागेश्वर ,14 जुलाई।
कोरोना संक्रमण महामारी के कारण अपने जनपदों को लौटे प्रवासियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल अरविंद सिंह ह्यांकी ने कुमाऊॅ मण्डल के जिलाधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से जनपदवार की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के कारण बाहरी राज्यों से अपने जनपद एवं गॉवों को लौटे प्रवासियों को सरकार की मनसा के अनुरूप उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए स्वरोजगार से जोड़ना है, जिससे की सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने है, इसके लिए उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारी से अपने-अपने जनपदों में आये प्रवासियों का स्किल मैपिंग एवं ट्रेंकिंग शतप्रतिशत की जाये।
प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उनकी काउंसिंग की जाये। स्वरोजगार के इच्छुक प्रवासियों को उनकी इच्छा, पूर्व कौशल अनुभव एवं वर्तमान सोच के अनुरूप आजीविका हेतु संसाधन उपलब्ध कराने में हर संभव मदद की जाये। उन्होंने उत्पादों के बाजार में मांग एवं आपूर्ति को देखते हुए कलस्टर पहुॅच पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पीएम ईजीपी, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना, होम स्टे योजना, सहित कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, मत्स्य आदि विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ भी इच्छुक पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यदि पात्र आवेदकों के सापेक्ष लक्ष्य कम हो बजट की कमी होने पर तुरन्त शासन से पत्राचार किया जाये और उसकी एक प्रति मण्डलायुक्त कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जाये, ताकि मण्डलायुक्त स्तर से भी प्रभावी कार्यवाही की जा सके। आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल ने पशुपालन से सम्बन्धित नाबार्ड की स्कीम को खोलने के लिए शासन स्तर पर पत्र प्रेषित करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने वाले प्रवासियों का डेटा नाम सहित रखने के निर्देश भी सभी जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी योजना के पैरा मीटर एवं मानक में बदलाव की आवश्यकता है या मण्डल एवं शासन स्तर पर कोर्इ भी प्रकरण लम्बित हो तो उसकी सूचना सम्बन्धित विभाग के साथ ही मण्डलायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जनपद बागेश्वर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल को अवगत कराया है कि जनपद में अब तक कुल 38634 व्यक्ति पहुॅच चुके है जिसमें से राज्य के विभिन्न जनपदों से आने वाले व्यक्तियों की संख्या 15690 तथा बाहरी राज्यों आने वाले प्रवासियों की संख्या 22944 है, जिसमें बाहरी राज्यों से आने वाले 17806 व्यक्तियों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जनपद में आये प्रवासियों के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न विभागों जिसमें कृषि, पशु पालन, उद्यान, उद्योग, पर्यटन आदि विभागों द्वारा 12128 लोगों से दूरभाष पर संपर्क करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। जिसमें से 3916 प्रवासियों द्वारा रोजगार करने की इच्छा जतायी गयी जिसमें कृषि एवं बागवानी के लिए 351, पशुपालन एवं डेयरी के लिए 484, पर्यटन में 33, उद्यमी में 519, औद्योगिक श्रमिक 165, होटल व्यवसाय में 291, तथा ग्राम्य विकास में 2068 प्रवासियों द्वारा उक्त व्यवसाय में रोजगार करने के इच्छुक है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 156 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये गये है जिसमें से 115 प्रवासी है, इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 51 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये गये है जिसमें 42 प्रवासी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग के अन्तर्गत वीर चन्द्र सिंह गढवाली योजना के अन्तर्गत 16 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिसमें से 07 आवेदन पत्र स्वीकृत करते हुए बैंको को भेजे गये है तथा होम स्टे योजना के अन्तर्गत 07 आवेदन पत्रों में सैद्यांतिक स्वीकृति दी गयी है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत 1865 प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है तथा श्रम विभाग द्वारा 4326 श्रमिकों को डी0बी0टी के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करायी गयी है तथा आशा कार्यकत्रियों को 01-01 हजार की मानदेय की धनराशि उनके खाते में उपलब्ध करायी गयी है। तथा पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को 01-01 हजार की धनराशि उपलब्ध कराने के लिए कार्यवाही गतिमान है।
वीसी में मुख्य विकास अधिकारी डी.डी. पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी.डी. जोशी, जिला विकास अधिकारी के.एन. तिवारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, जिला उद्यान अधिकारी आर.के. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डी.एन. गोस्वामी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या, प्रबन्धक आजीविका धर्मेन्द्र पाण्डेय, सहायक निबंधक सहकारिता मनोहर सिंह मर्तोलिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें