पौड़ी- कोरोना संक्रमण के चलते वरिष्ठ सर्जन का निधन
जिला अस्पताल पौड़ी गढ़वाल में थे सेवारत , एम्स ऋषिकेश में ली अंतिम सांस
पौड़ी। उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। जिला अस्पताल पौड़ी गढ़वाल में तैनात वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर वेद प्रकाश मौर्य का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़कर गए हैं उनके निधन से चिकित्सा कर्मियों के साथ ही क्षेत्रवासियों ने भी शोक की लहर व्याप्त है। उनका आज हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल पौड़ी में सेवारत वरिष्ठ सर्जन डॉ. मौर्य की एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान शुक्रवार रात मौत हो गई। विगत 8 दिसंबर से डॉ. मौर्य का उपचार चल रहा था। मौर्य ने पौड़ी, चमोली, नैनीताल व हरिद्वार जिले में सेवा दी है। वह एक कुशल सर्जन के साथ ही अच्छे इंसान भी थे , वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटी व बेटा छोड़ गए हैं।
उनके निधन पर सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, सीएमएस डॉ. आरएस राणा, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, चिकित्सा सेवा संघ के प्रांतीय सलाहकार डॉ. आरवी सिंह ने गहरा शोक जताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें