पौड़ी(दुखद खबर)-गुलदार ने 15 वर्षीय बच्चे को बनाया निवाला
पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है यहां गुलदार ने एक बच्चे को निवाला बना दिया।
राज्य में वन्यजीव- मानव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है , वन्य जीवों द्वारा आए दिन निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है।
ताजा मामला पौड़ी जनपद अंतर्गत खिर्सू ब्लॉक के सिंगोरी ग्राम पंचायत का है ,यहां गुलदार ने ओखल्यूं गांव निवासी पंकज रावत (15) पुत्र जगमोहन सिंह को निवाला बना लिया है ,बताया जा रहा है कि उक्त बालक गांव के समीप जंगल में गाय चराने गया था। जहां घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर पर हमला कर दिया।
गुलदार के हमले से पंकज के साथ आए तीन अन्य बच्चे गांव की तरफ भागे। उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने तक गुलदार ने उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।
घायल बालक को जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक व्याप्त है।
घटना से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश भी बना हुआ है ग्रामीणों ने वन्यजीवों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की है। इधर वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। तथा वनकर्मियों द्वारा क्षेत्रवासियों से एतिहात बरतने की अपील की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें