पौड़ी: अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, एक की मौत-चार घायल
कार में सवार थे पति-पत्नी व 3 बच्चों समेत पांच लोग, महिला की मौत पति व तीन बच्चे घायल
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ,दिल्ली से सतपुली आ रही कार सतपुली के पास मेरठ, पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों की सहायता से खाई से निकालकर हंस अस्पताल पहुँचाया। जहां डाक्टरों ने महिला को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष तिवारी (40) दिल्ली के मालवीय नगर से सतपुली के लिए निकले थे उनके साथ उनकी पत्नी श्वेता तिवारी (35), बेटा ज्यादित्य तिवारी (11) बेटी श्वेता तिवारी (5) और तेजस्वी तिवारी (3) भी उनके साथ कार में सवार थे।
वह सतपुली के पास पहुँचे ही थे कि उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को देने के साथ ही बचाव कार्य मे जुट गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के साथ राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अंधेरा होने के कारण घायलों को बमुश्किल खाई से निकाल कर उन्हें हंस अस्पताल पहुँचाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने जांच के बाद स्वेता को मृत घोषित कर दिया जबकि तीनों बच्चों का उपचार चल रहा है। दुखद घटना से जहां होली की खुशियां मातम में बदल गई वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें