पुलिस ने 2 शातिर ठग दबोचे, घर से शनि की दशा हटाने का झांसा देकर महिलाओं के जेवर करते थे चोरी
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल की काठगोदाम पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, पकड़े गए ठग घर से शनि की दशा हटाने का झांसा देकर महिलाओं को निशाना बनाते थे तथा उनके जेवर आदि लेकर चंपत हो जाते थे। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि
दिनांक 26-1-2020 को वादिनी आनन्दी देवी पत्नि स्व0 स्व0 प्रीतम सिंह मूल निवासी सात न0 मल्लीताल नैनीताल हाल निवासी धर्मेश चन्द्र लोहनी के किराये का मकान नैनी विहार शिवा बैंकट हाल काठगोदाम ने तहरीरी सूचना दी कि आज दो व्यक्तियों द्वारा घर में शनि की दशा होना कहकर धुपबत्ती मंगाने व उक्त व्यक्तियों को धुपबत्ती लाकर देने के बाद उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा वादिनी के कान के कुण्डल और गले का मंगलसूत्र सोना करीब डेढ तोला तथा एक मोबाइल छल करते हुए निकाल लिये जिसका उसे बाद मे पता चला जिसका बाद में पता चलने पर घटना के सम्बन्ध में आस पास के लोगो को घटना को बताने पर स्वंय की बहू का भाई हिमाँशु जीना जो दुकान से घर को आया था के द्वारा चार आदमीयों को दो मोटर साइकिल जिनके न0 UK06AX-2285 व UK06AR-7595 जो होन्डा स्पेलेन्डर लग रही थी ने बताया कि ये लोग काठगोदाम की तरफ भागे है । थाने पर प्राप्त सूचना पर काठगोदाम पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये एच.एम.टी फेक्ट्री के पास से अभियुक्त क्रमशः 01- अनवर अली पुत्र लियाकत अली निवासी- ग्राम कोपा ठण्डा नाला गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र- 32 वर्ष व अभियुक्त 02- हुसैन उर्फ हुसैनू पुत्र नजरूद्दीन निवासी उपरोक्त उम्र- 38 वर्ष को समय 16.30 बजे चैकिंग के दौरान पकड़ लिया जिनके कब्जे से ठगा गया 02 कुण्डल/बाली, 01 पैण्डल, 06 दाने पीली धातु के व एक काली माला टूटी हुई मय मो.स. UK06AR-7595 बरामद हुई ।जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु.FIR No- 14/2020 U/S- 417/420 /411 IPC पंजिकृत कर विवेचना उ0नि0 दान सिंह मेहता के सुपुर्द की गयी ।
बरामद माल:-
1- 02 कुण्डल/बाली, 01 पैण्डल, 06 दाने पीली धातु के व 2- एक काली माला टूटी हुई मय मो.स. UK06AR-7595 बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- अनवर अली पुत्र लियाकत अली निवासी- ग्राम कोपा ठण्डा नाला गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र- 32 वर्ष
2-अभियुक्त हुसैन उर्फ हुसैनू पुत्र नजरूद्दीन निवासी ग्राम कोपा ठण्डा नाला गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र- 38 वर्ष
पुलिस टीम:-
1-थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत
2-उ0नि0 दान सिंह मेहता –विवेचक
3-कानि0 508 भानू प्रताप
4-कानि0 470 रतन सिंह
5-कानि0 342 संदीप पाण्डे
6-कानि0 294 ललित श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किए हेल्पलाइन नंबर जारी
कहीं पर भी नशे से संबंधित गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील
हल्द्वानी। सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियानों केे तहत स्मैक, चरस एवं शराब की अवैघ बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से सम्बन्धित सूचना के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा निर्गत हेपलाइन नम्बर 7519051905, 9719291929, टोल फ्री न0- 112 पर फोन कर तथा मौके के फोटो एवं वीडियो को भी दिये गये नम्बरों पर व्हाट्स-एप कर जानकारी देने हेतु जनता से अपील करते हुये सूचना उपलब्ध करने वाले व्यक्ति/महिला की पहचान पूर्णतः गुप्त रखी जायेगी। उक्त नम्बरों पर झूठी सूचना न देने की जनता से अपील की गयी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें