पुलिस ने तीन नशे के सौदागर दबोचे , यूपी से खरीदकर उत्तराखंड में बेचते थे स्मैक
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस ने तीन नशे के सौदागरों को पकड़ने में सफलता हासिल की । पकड़े गए आरोपियों के पास कुल 15.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई पुलिस ने आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बहेड़ी -बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर उत्तराखंड के हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों के स्कूल कॉलेजों में इसे बिक्री का धंधा करते हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गौला पुल से करीब 50 मीटर स्लाटर हाउस के और सड़क पुख्ता से अभियुक्त यूसुफ शाह पुत्र अय्यूब शाह निवासी मोहल्ला शाहगढ़ थाना बहेडी जिला बरेली को 6.0 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब में यह स्मैक लालकुआं से एक व्यक्ति से लेकर आया हूं जिसका में नाम पता मोबाइल नंबर नहीं जानता हूं वह व्यक्ति मुझे लालकुआं रेलवे स्टेशन पर मिलता है उससे में सस्ते दामों पर स्मैक खरीद कर लाता हूं और यहां हल्द्वानी में पीने वाले स्कूल कॉलेज के बच्चों को ऊंचे दामों में। बेच कर पैसे कमाता हूं इसी से मेरे परिवार का खर्चा निकलता है।
2- लाइन नंबर 08 कलिल खिचडी वाली गली की तिराहा से लगभग 10 कदम की दूरी पर अभियुक्त लईक अहमद निवासी मलिक बगीचा तेरह बीघा पानी की टंकी के पास थाना बनभूलपुरा
3-दानिश पुत्र रहीश निवासी मलिक का बगीचा इंद्रानगर निकट चैनल गेट के पास बनभूलपुरा के कब्जे से 5 .5 ग्राम 3.8 ग्राम मैप के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताए गया कि हम दोनों होम थिएटर बेचने कार्य करते हैं उसी की आड़ में चोरी छुपे आदिल व सूरज नाम के लड़कों से स्मैक लाते हैं तथा उनकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर उसको भी बच्चों में नशेड़ी व्यक्तियों को ऊंचे दामों में बेचकर पैसे कमाते हैं इससे हमारे भारी खर्चे पूरे होते हैं और हम खुद भी पी लेते हैं तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
गिरफ्तार अभियुक्त:- 1-यूसुफ शाह पुत्र अय्यूब शाह निवासी मोहल्ला शाहगढ़ थाना बहेडी जिला बरेली।
2-अभियुक्त लईक अहमद निवासी मलिक बगीचा तेरह बीघा पानी की टंकी के पास थाना बनभूलपुरा
3- दानिश पुत्र रहीश निवासी मलिक का बगीचा इंद्रानगर निकट चैनल गेट के पास बनभूलपुरा।
बरामद माल:-
अभियुक्तगणों के कब्जे से 6.0 ग्राम स्मैक 5.5 ग्राम स्मैक 3.8 ग्राम स्मैक बरामद किया गया
पुलिस टीम:-
Si कृपाल सिंह ( थाना बनभूलपुरा )
Si संजीत कुमार राठौड़ ( थाना बनभूलपुरा )
कॉस्टेबल मुन्ना सिंह
कांस्टेबल अमनदीप सिंह
कांस्टेबल परवेज अली ( थाना बनभूलपुरा )
कॉस्टेबल एहसान अली
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें